“हमने भारत में अपने पूरे परिवार के साथ इमरान खान का भाषण सुना है। इस्लाम के शब्दों को सुनना दिल को खुश करने वाला है।”-(अनुवाद)
यह संदेश एक तस्वीर के साथ है, जिसमें कथित तौर पर एक भारतीय मुस्लिम परिवार को एक साथ टेलीविजन देखते हुए दर्शाया गया है, ट्विटर पर एक यूजर @saira_muslim द्वारा पोस्ट किया गया है। दावा है कि ये परिवार संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को देख रहे हैं।
We have heard Imran Khan’s speech with our entire family in India. It is heartening to hear the words of Islam.@FarhanKVirk@ZaidZamanHamid@CallSignMujahid#ImranKhanVoiceOfKashmir pic.twitter.com/R6hcZ2cwZP
— Saira MUSLIM (@saira_muslim) September 27, 2019
उपरोक्त ट्वीट 27 सितंबर का है। उस दिन इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने बार-बार कश्मीर का ज़िक्र किया था। ट्विट्टर हैंडल @Saira_muslim हाल ही में (सितंबर 2019) बनाया गया है और इसे फॉलो करने वालों की संख्या लगभग 500 से भी कम है। ट्वीट को अब तक 1200 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है।
ऑल्ट न्यूज़ को पता चला कि यह तस्वीर और साथ के दावे को पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया यूजर्स और हैंडल ने भी प्रसारित किया है।
THe Indian MusLims FamiLy watcH a Speech Of Great Leader @ImranKhanPTI 💕💕💕#PMIKExposedIndia pic.twitter.com/OlfgsZKh3P
— Waseem Khan 🇵🇰 (@WaseemK47262066) September 28, 2019
तथ्य-जांच: फोटोशॉप तस्वीर
एक मुस्लिम परिवार द्वारा इमरान खान के भाषण को ध्यान से देखने वाली, @Saira_muslim द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर, फोटोशॉप की हुई है। इस तस्वीर की आसान रिवर्स-सर्च से स्थापित इसके स्रोत का भी पता चल गया। इसकी मूल तस्वीर जून 2009 में द स्टार द्वारा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर प्रकाशित एक लेख में सामने आई थी। इसे नीचे पोस्ट किया गया है।
जैसा कि देखा जा सकता है, मूल तस्वीर में यह परिवार, भाषण दे रहे तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को देख रहा है। याद किजिए कि जून 2009 में, ओबामा ने मिस्र में काहिरा के अमेरिकी विश्वविद्यालय में ऐतिहासिक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने विशेष रूप से इस्लामीक दुनिया को संबोधित किया था।
दोनों तस्वीरें- मूल और फोटोशॉप तुलना के लिए नीचे पोस्ट की गई हैं।
यह ध्यान देने योग्य है कि सोशल मीडिया में साझा की गई तस्वीर फोटोशॉप की हुई है। तस्वीर में देखा गया परिवार टेलीविज़न पर प्रसारित बराक ओबामा के संबोधन को देख रहा है, इमरान खान को नहीं। इसके अलावा, यह तस्वीर 2009 की है इसलिए खान के हालिया UNGA भाषण से संबंधित नहीं है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.