सोशल मीडिया पर एक महिला सिपाही की तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि ये ‘यूक्रेन के उपराष्ट्रपति की पत्नी’ है जो रूस के खिलाफ़ युद्ध में लड़ रही है.

ट्विटर यूज़र @IAmAarav8 ने ये तस्वीर ट्वीट की. इसे एक हज़ार से ज़्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है.

कई फ़ेसबुक और ट्विटर अकाउंट्स से ये तस्वीर शेयर की गई है. नीचे, स्लाइड शो में दिए गए 6 पोस्ट्स को मिलाकर इन्हें 20 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं. (लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3, लिंक 4, लिंक 5, लिंक 6)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि वायरल तस्वीर पिछले साल स्टॉक इमेज वेबसाइट Alamy पर अपलोड की गई थी. तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक ये कीव के ख्रेशचत्यक स्ट्रीट में स्वतंत्रता दिवस परेड के पहले हुए रिहर्सल के दौरान खींची गई थी. पिछले साल यूक्रेन आज़ादी के तीन दशक पूरे होने का जश्न मना रहा था. स्टॉक इमेज पर महिला की पहचान नहीं बताई गई है.

यूक्रेन सरकार की वेबसाइट पर बताया गया है कि देश में उपराष्ट्रपति का कोई पद नहीं है. इस वेबसाइट पर यूक्रेन के प्रमुख व्यक्तियों की लिस्ट दी गई है. असल में, गूगल पर ‘Vice President of Ukraine’ सर्च करने पर रिज़ल्ट यूक्रेन सरकार [gov.ua] के डोमेन तक सीमित हो जाती है जिससे ये साबित होता है कि यूक्रेन में कोई उपराष्ट्रपति नहीं है.

कुल मिलाकर, यूक्रेन की एक महिला सिपाही की तस्वीर ग़लत दावे के साथ शेयर की गई. फ़ेसबुक पेज ‘香港地‘ और ‘वेटरन अप‘ ने भी अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट करते हुए यही दावा किया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

🙏 Blessed to have worked as a fact-checking journalist from November 2019 to February 2023.