यूक्रेन पर रूस के हमले को सामान्य दिखाने के लिए नकली राइफ़ल लिए दो लोगों की एक तस्वीर शेयर की जा रही है. तस्वीर के साथ बताया जा रहा है कि रूस का हमला एक ‘रची गई साजिश’ है या ‘नकली’ है. वायरल तस्वीर अमेरिकी न्यूज़ चैनल फ़ॉक्स न्यूज़ के प्रसारण का एक स्क्रीनग्रैब है. फ़ॉक्स न्यूज़ प्रसारण पर तस्वीर के नीचे का टेक्स्ट पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रहा है. लेकिन इसमें एक हिस्से में लिखा है, ‘यूक्रेन के नागरिक लेते हैं…’
ट्विटर यूज़र @Gunner_Vitale ने ये तस्वीर ट्वीट की. इस ट्वीट को आर्टिकल लिखे जाने तक 19 हज़ार से ज़्यादा बार रिट्वीट और करीब 1 लाख बार लाइक किया गया है.
कई ट्विटर और फ़ेसबुक यूज़र्स ने ये तस्वीर पोस्ट की है.
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को बिज़नस इनसाइडर की एक रिपोर्ट मिली. इसकी हेडलाइन है, “लकड़ी की बंदूकें पकड़े यूक्रेन के नागरिकों की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बेबुनियाद दावे को हवा दी है कि यूक्रेन पर रूस का हमला एक नाटक है.”
इसके बाद, हमने अलग-अलग स्टॉक इमेज वेबसाइट्स पर की-वर्ड्स सर्च किया. हमें मालूम चला कि ‘यूक्रिनफ़ॉर्म’ नामक एक कॉनट्रीब्युटर ने 19 फ़रवरी को शटरस्टॉक पर ये तस्वीर अपलोड की थी.
तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन के मुताबिक, उत्तरपूर्वी यूक्रेन के खार्किव में अज़ोव रेजिमेंट के दिग्गजों द्वारा नागरिकों के रक्षाअभ्यास के दौरान राइफ़ल कटआउट लिए दो व्यक्ति एक कार्नर के पीछे से कवर कर रहे हैं.
26 फ़रवरी को फ़ॉक्स न्यूज़ ने सुबह के प्रसारण के दौरान ये दृश्य दिखाई थी. इसमें यूक्रेनी नागरिक रूस के हमले का मुकाबला करने के लिए हथियार उठा रहे हैं. ब्रॉडकास्ट में में 6 मिनट 43 सेकेंड पर ये दृश्य दिखाई देती है. ध्यान दें कि इस बुलेटिन में न तो ये संदर्भ दिया गया है कि ये तस्वीर रक्षा अभ्यास की है और न ही ये बताया गया है कि इसे यूक्रेन पर रूस के हमले से एक सप्ताह पहले लिया गया था.
कुल मिलाकर, यूक्रेन के एक रक्षा अभ्यास की तस्वीर ग़लत दावे के साथ शेयर की गई. ये तस्वीर रूस के हमले से पहले की है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.