“पृथ्वी की पहली तस्वीरें, चंद्रयान -2 द्वारा भेजी गई……क्या अद्भुत्त दृश्य है”-(अनुवाद), यह संदेश सोशल मीडिया में अंतरिक्ष की कुछ तस्वीरों के साथ वायरल है।
Most viraled pics in Whatsapp.
Not sure of 1st Photography.
First photograph of earth, sent by Chandrayan 2….. What an eye-catching visual it is 👇
Posted by Marvelous belgaum on Friday, 26 July 2019
इन तस्वीरों को भारतीय नृत्यांगना मल्लिका साराभाई ने भी साझा किया है, जो फ़िलहाल फेसबुक और ट्विटर पर वायरल है।
यह व्हाट्सअप पर भी प्रसारित है।
सच क्या है?
22 जुलाई, 2019 को GSLVMkIII-M1 ने चंद्रयान-2 को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में प्रक्षेपित किया। इसरो के मुताबिक, यह चांद तक 20 अगस्त, 2019 तक पहुंचेगा। सोशल मीडिया में प्रसारित तस्वीरें चंद्रयान-2 द्वारा नहीं भेजी गई है।
पहली तस्वीर
यह तस्वीर चंद्र से सूर्य ग्रहण के वक़्त ली गई थी, इसे नासा ने 2 मार्च 2007 को प्रकाशित किया था।
दूसरी तस्वीर
यह वास्तविक तस्वीर नहीं है बल्कि कल्पना से बनाया हुआ डिजिटल दृश्य है। यह नासा द्वारा प्रकाशित की गई एक कंप्यूटर-निर्मित तस्वीर है, जो 21 सितंबर, 2005 को अंटार्कटिका के आसपास समुद्री बर्फ की सीमा को दर्शाती है।
तीसरी तस्वीर
यह तस्वीर रूस के कुरील द्वीप समूह के Sarychev जवालामुखी की है। इसे नासा अर्थ ऑब्जर्वेशन ने 2014 में प्रकाशित किया था।
चौथी तस्वीर
हमें यह तस्वीर 2004 के ब्लॉग- विंडोज़ फोन के लिए 3 डी वॉलपेपर पर मिली।
पांचवी तस्वीर
यह माइक कीव द्वारा बनाई गई एक डिजिटल कलाकृति है और 2016 में अमेरिकी तथ्य-जांच वेबसाइट स्नोप्स द्वारा इस तस्वीर की जांच की गई थी।
छठी तस्वीर
इस तस्वीर को 2014 की एक किताब Karac: Kaldar Warriors #1 के कवर पेज के रूप में इस्तेमाल किया गया था।
सातवीं तस्वीर
हम इस तस्वीर का कम से कम 2014 तक पता लगाने में सक्षम रहे, जब इसे वेबसाइट nanopdf.com ने अपलोड किया था।
आठवीं तस्वीर
यह 2009 के निकोलस केज फिल्म ‘KNOWING’ का एक पोस्टर है।
ऑल्ट न्यूज़ इन सभी तस्वीरों की असलियत एक आसान से गूगल रिवर्स इमेज सर्च से पता लगा पाया है। सोशल मीडिया उपयोगकर्ता भी किसी भी स्त्रोत के बिना मिली तस्वीरों को फॉरवर्ड करने से पहले, उन तस्वीरों के बारे में पता लगा सकते हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.