“हरिद्वार के मनसा देवी झूले में आज सुबह आग लग जाने से लोग जिन्दा जले बहुत दर्दनाक एक्सीडेंट जरूर नेहरू जी की गलती हैं”।
उपरोक्त संदेश को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ साझा किया जा रहा है, जिसमें एक केबल कार में लगी आग दिख रहा है। एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने उपरोक्त संदेश के साथ इस वीडियो को पोस्ट किया।
हरिद्वार के मनसा देवी झूले में आज सुबह आग लग जाने से लोग जिन्दा जले….बहुत दर्दनाक एक्सीडेंट…… जरूर नेहरू जी की गलती हैं। pic.twitter.com/6DmX1rRFXY
— Pappu Yadav (@rjdpappuyadav) July 6, 2019
कुछ अन्य यूज़र्स ने इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे से साझा किया है।
इस वीडियो को यूट्यूब पर भी इसी दावे से कुछ उपयोगकर्ताओं द्वारा अपलोड किया गया है।
तथ्य जांच
गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमे मेट्रो UK प्रकाशन का एक लेख मिला। यह फिलिस्तीन की चार साल पुरानी घटना से संबधित वीडियो है, खबर के अनुसार एक टीवी प्रोग्राम के शूट के दौरान प्रोडक्शन असिस्टेंट ने बिना अनुमति लिए केबल कार में ही पटाखा जला दिया था, जिससे उसमें आग लग गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक,”दो लोगों को मामूली चोटें आयी थी और उनका उपचार भी कराया गया “-(अनुवाद)। यह घटना मार्च 2015 में हुई थी।
इसी वीडियो को 2015 में Ten News द्वारा अपलोड किया गया था।
चार साल पुराने फिलिस्तीन की घटना के वीडियो को हरिद्वार, उत्तराखंड में झूले में लगी आग के झूठे दावे से साझा किया गया है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.