सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें विमान के अंदर हो रही मारपीट देखी जा सकती है. क्लिप में काली शर्ट पहने एक व्यक्ति पर अन्य लोग हमला करते नज़र आ रहे हैं. सीटों पर बने निशान से पता चल रहा है कि ये थाई स्माइल एयरलाइन की फ्लाइट है.
फ़ुटेज की शुरुआत फ्लाइट अटेंडेंट की मौजूदगी में दो यात्रियों की तीखी बहस से होती है. इस बीच, कुछ अन्य यात्री भी इसमें शामिल हो जाते हैं और बीच में खड़ा एक व्यक्ति अपनी सीट के पास खड़े व्यक्ति को मारने लगता है. जल्द ही, बाकी लोग झगड़े में शामिल हो जाते हैं और उस आदमी की पिटाई करते हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि मुंबई जाने वाली फ्लाइट में मुस्लिम यात्रियों ने बिना किसी विशेष कारण के एक हिंदू यात्री के साथ मारपीट की.
X (पूर्व में ट्विटर) यूज़र @maheshyagyasain ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “हवाई जहाज़ में हुई मारपीट का दृश्य… पीटने वाले सभी गिरफ्तार… घटनाक्रम मुंबई जा रही फ़्लाइट का बताया जा रहा है. पीटने वाले सभी मुस्लिम समुदाय के बिना एक दूसरे की जान पहचान के भी एक हो जाते हैं कहीं भी अब देख लो एकता उनकी हर जगह, डूब मरो हिंदुओं…” (आर्काइव)
हवाई जहाज़ में हुई मारपीट का दृश्य… पीटने वाले सभी गिरफ्तार… घटनाक्रम मुंबई जा रही फ़्लाइट का बताया जा रहा है.
पीटने वाले सभी मुस्लिम समुदाय के
बिना एक दूसरे की जान पहचान के भी एक हो जाते हैं कहीं भी
अब देख लो एकता उनकी हर जगह
डूब मरो हिंदुओं#SabhiJihadiArrest pic.twitter.com/Ka631RQ52M— 🚩योगीआदित्यनाथफैन(डिजिटल योद्धा)गोडसे का भक्त 🕉 (@maheshyagyasain) October 21, 2024
ट्वीट को 4 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है और करीब 5 हज़ार बार रीट्वीट किया गया है.
एक अन्य X यूज़र @DilipKu24388061 ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ”…पूरा विश्व इन जिहादियों से परेशान है. इन जिहादियों को ना धरती पर चैन है, आसमान में भी बेचैन है यहां तक की मरने के बाद भी कब्र में….” (आर्काइव)
हवाई जहाज़ में हुई मारपीट का दृश्य… पीटने वाले सभी गिरफ्तार… घटनाक्रम मुंबई जा रही फ़्लाइट का बताया जा रहा है.😡
पूरा विश्व इन जिहादियों से परेशान है।
इन जिहादियों को ना धरती पर चैन है, आसमान में भी बेचैन है यहां तक की मरने के बाद भी कब्र में…… 🥱 pic.twitter.com/Kj3l2OJKrt
— Dilip Kumar Singh (@DilipKu24388061) October 21, 2024
एक X यूज़र @Mahaveer_VJ ने दावा किया कि जब फ्लाइट मुंबई से उड़ान भर रही थी तो मुस्लिम ‘जिहादियों’ ने उस हिंदू व्यक्ति पर ताना मारा और बाद में सभी ‘जिहादियों’ को गिरफ़्तार कर लिया गया. उन्होंने ये भी पूछा कि जहाज पर सवार अन्य हिंदू मूकदर्शक क्यों बने रहे. उन्होंने दुख जताते हुए कहा, “कब तक हिंदू बहुसंख्यक अल्पसंख्यक के नियंत्रण में रहेंगे?” हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया. (आर्काइव)
कई अन्य यूज़र्स ने ऐसे ही दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो से कीफ़्रेम्स लेने के बाद, हमने कुछ कीफ़्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें 28 दिसंबर, 2022 को सौरभ सिन्हा (@27saurabhsinha) के ट्वीट्स का एक थ्रेड मिला. सौरभ सिन्हा टाइम्स ऑफ़ इंडिया में विमानन, हॉस्पिटैलिटी और ट्रेवल को कवर करने वाले वरिष्ठ संपादक हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “#AirRage @ThaiSmileAirway फ्लाइट में पैक्स के बीच लड़ाई का वीडियो. कथित तौर पर 27 दिसंबर की बैंकॉक-भारत उड़ान पर.”
Video of a fight between pax that broke out on @ThaiSmileAirway flight
Reportedly on a Bangkok-India flight of Dec 27 pic.twitter.com/qyGJdaWXxC
— Saurabh Sinha (@27saurabhsinha) December 28, 2022
थ्रेड को ध्यान में रखते हुए हमने एक कीवर्ड सर्च किया जिससे हमें घटना की रिपोर्ट करने वाले अलग-अलग न्यूज़ आर्टिकल मिले. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, जब एयरबस A320 बैंकॉक हवाई अड्डे पर टैक्सी चला रहा था, तो 37C पर बैठे एक यात्री ने थाई स्माइल एयरलाइंस के केबिन क्रू द्वारा पूछे जाने के बाद नियमों के मुताबिक अपनी पीछे की सीट को सीधा करने से मना कर दिया. एयरलाइन की “सिक्योरिटी (घटना) रिपोर्ट” में कहा गया है कि उन्होंने हिलने से भी मना कर दिया.
29 दिसंबर, 2022 को भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को सौंपी गई थाई स्माइल एयरलाइंस की रिपोर्ट में कहा गया है, “38A, B और C सीटों पर यात्री बैठे थे, जब चालक दल ने उन्हें टेक-ऑफ़ के दौरान अपनी सीट सीधी करने के लिए कहा. 37C पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि उसकी पीठ में दर्द है. चालक दल ने ये समझाने की कोशिश की कि सीट सीधी स्थिति में होनी चाहिए ताकि या आपातकालीन स्थिति में जरूरत पड़ने पर ब्रेस पोजीशन लेने से रोकने के लिए, (विश्व स्तर पर पालन किया जाने वाला एक विमानन सुरक्षा नियम) या निकलते वक़्त उसके पीछे बैठे यात्रियों को दिक्कत न हो.
चालक दल ने यात्री से बार-बार सुरक्षा नियमों का पालन करने का अनुरोध किया, लेकिन उसने जवाब दिया, “मैं अक्सर उड़ान भरता हूं; क्या करना है ये मुझे पता है.” बार-बार अनुरोध के बावजूद यात्री अपनी सीट पीछे की ओर झुकाकर बैठा रहा. फिर उन्हें सूचित किया गया कि अगर वो नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो वे पायलट को रिपोर्ट करेंगे, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “ठीक है, उसे बताओ. मैं डरता नहीं हूं.”
जल्द ही, अन्य यात्रियों ने उस यात्री के बारे में शिकायत करना शुरू कर दिया. उनमें से एक की उससे बहस हो गई जो जल्द ही मारपीट में बदल गई.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है, “कप्तान को सूचित किया गया और उन्होंने उड़ान भरने में देरी की. आख़िरकार, उस व्यक्ति ने लड़ना बंद कर दिया और शांत हो गया. चालक दल ने सुनिश्चित किया कि वे सीटों पर लौट आए और उड़ान हमेशा की तरह जारी रही.”
NDTV की एक अन्य रिपोर्ट में घटना के बारे में इसी तरह की जानकारी का ज़िक्र किया गया है. इसमें कहा गया है कि DGCA को सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक, ”उड़ान में शामिल किसी भी यात्री को मादक पेय नहीं परोसा गया.” रिपोर्ट में कहा गया है कि शेष यात्रा में कोई अन्य व्यवधान नहीं हुआ. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जिन दो यात्रियों को हमले के वीडियो शूट करते देखा गया, उनसे उन्हें हटाने का अनुरोध किया गया.
हमें इस घटना पर NDTV का एक न्यूज़ बुलेटिन मिली जिसमें एंकर विष्णु सोम एक विमानन विशेषज्ञ और पूरी घटना के प्रत्यक्षदर्शी आलोक कुमार से बात करते हैं, जो उन घटनाओं के बारे में बताते हैं जिसकी वजह से विवाद हुआ. उन्होंने ये भी बताया कि झगड़ा संबंधित यात्री द्वारा अपनी सीट को पीछे सीधा करने से मना करने की वजह से हुआ था.
द हिंदू ने रिपोर्ट किया, “गुरुवार को जैसे ही उड़ान में हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने कदम उठाया और कोलकाता के एक पुलिस स्टेशन में इसमें शामिल सभी यात्रियों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की. जिस यात्री को थप्पड़ मारा गया था, उसका नाम आमिद मोहम्मद हुसैन, साथ ही एस के अजरुद्दीन नामक व्यक्ति को वीडियो में लगातार मुक्के मारते देखा जा सकता है, और हाथापाई में शामिल अन्य यात्रियों का एक ग्रुप शामिल था.”
कुल मिलाकर, बैंकॉक से कोलकाता की उड़ान में हुए झगड़े का दो साल पुराना वीडियो सांप्रदायिक ऐंगल से भ्रामक रूप से प्रसारित किया जा रहा है. ये झड़प सांप्रदायिक नहीं थी और मुख्य आरोपी और वीडियो में हमला करते हुए देखा गया व्यक्ति दोनों मुस्लिम थे.
अंकिता महालनबीश ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.