सोशल मीडिया पर एक वीडियो कुछ समय से वायरल हो रहा है जिसमें भगवा वस्त्र धारण किये एक शख़्स के साथ एक लड़की को देखा जा सकता है. दूसरा व्यक्ति वीडियो बनाते हुए उस शख़्स से सवाल करता है. वीडियो में भगवा धारी कहता है कि लड़की के पेट में दर्द था इसलिये वह उसका अपने तरीके से इलाज कर रहा था. वह अपने आप को एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बताता है. वीडियो में लड़की रोती हुई दिख रही है.

वेरिफ़ाइड X पैरोडी अकाउंट PrakasAc__parody ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इलाज करने का बेहतरीन तरीका ढूंढ निकाला है संतो ने. भगवा और भगवान की आड़ में हिंदुत्व मजबूत करते हुए पकड़ा गया संघी मानसिकता वाला पुजारी जय हिंदुत्व.” (आर्काइव लिंक)

वेरिफ़ाइड X-यूज़र अहाना सिंह ने भी ऐसे ही दावों के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)

हमने देखा ऑक्टूबर 2023 में फेसबुक यूज़र सम्राट सुजीत मौर्य जौनपुर ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए कुछ इसी तरह का दावा किया था. (आर्काइव लिंक)

यह कलयुगी बाबा है जो करते हैं इलाज के नाम पर घिनौना काम यही चीज जब मैं अपने बहुजन समाज के लोगों को बताता हूं यह सब पाखंड है अगर बीमार है या कोई भी समस्या है तो डॉक्टर के पास जाएं फिर यही लोग हमें गालियां देने लगते हैं

Posted by सम्राट सुजीत मौर्य जौनपुर on Saturday 21 October 2023

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा. फेसबुक यूज़र सम्राट सुजीत मौर्य जौनपुर ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें 15 सेकंड पर एक डिस्क्लेमर दिखता है. इसमें बताया गया है कि वीडियो को सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है.

आगे हमने डिस्क्लेमर के आधार पर की-वर्डस सर्च किया. हमें अविनाश पाण्डेय नाम का यूट्यूब चैनल मिला जहां 27 सितंबर 2023 को वायरल वीडियो का लंबा वर्सन अपलोड किया गया था. (आर्काइव लिंक)

हमनें जांच जारी रख आगे यूट्यूब चैनल की पड़ताल की. हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख़्स व लड़की कई अन्य वीडियो में अलग-अलग किरदारों में अभिनय कर रहे थे. इन वीडियोज़ के लिंक यहां है. ( लिंक – 1, लिंक – 2 )

पाठक ध्यान दें कि भारत में कई ऐसे बाबा और साधु है जिन्हें अपने शिष्यायों या भक्तों के रेप, हत्या व बधियाकरण जैसे दोषों में दोषी साबित पाया गया जो अभी कारावास में सज़ा काट रहे हैं.

कुल मिलाकर, मनोरंजन के लिए बनाया गया स्क्रिप्टेड वीडियो के कुछ हिस्से को भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर बार-बार शेयर किया जा रहा है.

पवन कुमार ऑल्ट न्यूज़ में इन्टर्न हैं. 

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: