“ब्रेकिंग न्यूज़: बिहार में बड़ा हादसा देखे लाइव।” – यह संदेश एक ट्रेन दुर्घटना के वायरल वीडियो के साथ पोस्ट किया गया है। यह दर्शाता है कि वीडियो में दिख रही ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस है जो हाल ही बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
ब्रेकिंग न्यूज़: बिहार में बड़ा हादसा देखे लाइव ।
Posted by The Delhi Express on Monday, 4 February 2019
फेसबुक पेज मेरा भारत महान द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो 5,20,000 से ज्यादा बार देखा गया है। कई दूसरे पेजों और व्यक्तियों ने इस वीडियो को इसी संदेश के साथ फेसबुक पर शेयर किया है।
इंदौर-पटना एक्सप्रेस का पुराना वीडियो
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि यह वीडियो दो वर्ष से भी ज्यादा पुराना है और सीमांचल एक्सप्रेस के बेपटरी होने का नहीं है। वीडियो को गौर से देखने पर पता चल जाता है कि बेपटरी हुई ट्रेन इंदौर-पटना एक्सप्रेस है।
18 नवंबर, 2016 को इंदौर-पटना एक्सप्रेस पुखरायां, कानपुर के निकट पटरी से उतर गई थी। 28 दिसंबर, 2016 को द इकोनॉमिक्स टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया, “रेलवे ने, कानपुर के पास पुखरायां में 38 दिन पहले इंदौर-पटना एक्सप्रेस की बड़ी ट्रेन दुर्घटना देखी थी, जिसमें 150 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इस दुर्घटना के बारे में अंतिम रिपोर्ट अभी बाकी है, मगर प्रारंभिक रिपोर्ट इसके संभव कारण के रूप में पटरी का टूटा होना बताती है।” – (अनुवादित) हमें यह वीडियो यूट्यूब पर कम से कम दो वर्ष पुराना अपलोड किया हुआ मिला। बूम लाइव ने भी इस दावे की तथ्य-जांच की है।
निष्कर्ष यह है कि कानपुर, उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसे का दो वर्ष पुराना वीडियो सीमांचल एक्सप्रेस की हाल की दुर्घटना के रूप में शेयर किया गया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.