सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है जिसमें 2 लोग एक शख्स पर हमला कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि त्रिपुरा में हिंदुत्ववादी भीड़ मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हमला कर रही है. दावा है कि त्रिपुरा में कुछ मस्जिदों पर भी हमला किया गया. ट्विटर हैन्डल ‘@prof_shak’ ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 800 से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं.
[नोट : वीडियो में हिंसा होने के कारण ऑल्ट न्यूज़ इसे आर्टिकल में शामिल नहीं कर रहा है.]और भी कई यूज़र्स ने ये वीडियो ट्वीट किया है. (लिंक 1, लिंक 2)
व्हाट्सऐप पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर (+91 76000 11160) पर इस वीडियो की असलियत जानने के लिए कई रीक्वेस्ट आयी हैं.
फ़ैक्ट-चेक
इस वीडियो की जांच ऑल्ट न्यूज़ ने अक्टूबर 2021 की शुरुआत में ही की थी जब ये बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुई हिंसा का बताकर शेयर किया जा रहा था. ऑल्ट न्यूज़ ने अपनी जांच में पाया कि मई 2021 में बांगलादेश के ढाका के पल्लबी इलाके में शाहीनुद्दीन नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. ये वीडियो उसी घटना का है. यूट्यूब चैनल Bilashi TV ने 23 मई 2021 को इस घटना की खबर देते हुए ये वीडियो शेयर किया था.
रिपोर्ट में वीडियो के कुछ फ़्रेम्स दिखाए गए हैं. ऑल्ट न्यूज़ ने इन फ़्रेम्स की तुलना वायरल वीडियो से की जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
इस आधार पर की-वर्ड्स सर्च करते हुए ऑल्ट न्यूज़ को 16 मई की डेली स्टार की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में पल्लबी पुलिस स्टेशन के इन-चार्ज काज़ी वाजिद अली के हवाले से बताया गया कि 40 वर्षीय शाहीनुद्दीन पर उसके घर के बाहर ही हमला किया गया था.
20 मई की डेली स्टार की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि ज़मीन विवाद के चलते शाहीन की हत्या की गई थी. इस घटना में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया था. मामले में बांग्लादेश तारीक़ात फ़ेडरेशन और लक्ष्मीपुर 1 से पूर्व विधायक एमए अवल को गिरफ़्तार किया गया था.
ढाका ट्रिब्यून ने भी 25 जुलाई को इस मामले से जुड़ा आर्टिकल पब्लिश किया था. इसमें बताया गया कि कोर्ट ने इस मामले में आरोपी मंजूरुल हसन बाबू उर्फ़ याबा बाबू उर्फ़ ब्लेड बाबू को 3 दिन की रिमांड पर भेजा था.
बता दें कि बांग्लादेश में चटगांव डिवीज़न के कुमिला में दुर्गा पूजा के दौरान क़ुरान के अपमान की एक कथित घटना के चलते अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के खिलाफ़ हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में 6 लोगों की मौत की ख़बर मिली है.
कुल मिलाकर, बांग्लादेश में एक व्यक्ति की हत्या का वीडियो भारत में हिंदुओं के मुसलमानों पर अत्याचार करने का बताकर शेयर किया गया.
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने भारतीय पासपोर्ट की मज़बूती बढ़ाई, दावा कितना सही?
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.