फ़िल्म निर्देशक महेश भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफ़ी शेयर हो रहा है जिसमें वो बात करते हुए अचानक से चिल्लाने लगते हैं. दावा है कि सड़क 2 फ़िल्म को 1 करोड़ से ज़्यादा डिसलाइक मिलने पर महेश भट्ट गुस्सा हो गए. आपको बता दें कि 11 अगस्त 2020 को सड़क 2 फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. इस फ़िल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट हैं और फ़िल्म में मुख्य भूमिका में महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट हैं. इस फ़िल्म के ट्रेलर को 1 करोड़ से ज़्यादा डिसलाइक मिले हैं. फ़ेसबुक यूज़र राज चौधरी ने ये वीडियो 15 अगस्त को पोस्ट करते हुए लिखा, “सड़क- 2 के #10_मिलियन (1 करोड़ ) डिसलाइक मिलने के बाद देखो कैसे पगला गया है महेश भट्ट हिन्दुओं की एकता का परिणाम, रुकना नहीं है मित्रों” आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 9 लाख 70 हज़ार बार देखा और 14 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया गया है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सड़क- 2 के #10_मिलियन (1 करोड़ ) डिसलाइक 👎मिलने के बाद देखो कैसे पगला गया है महेश भट्ट 🐖🐖
😂😂
हिन्दुओं की एकता का परिणाम, रुकना नहीं है मित्रों 💪💪Posted by Raj Choudhary on Saturday, 15 August 2020
ये वीडियो एक कॉमन मेसेज के साथ शेयर किया जा रहा है – “सडक 2 को एक करोड़ डिसलाइक दिए तो पागल हो चुका है! Face with tears of joy सोचिए इस व्यक्ति ने सुशांत के परिजनों को कितना दर्द दिया है और खुद पर जरा सी आंच आई तो संतुलन खो बैठा!! अगर एसे ही एक होकर लडोगे तो आप बोलीवुड की गंदगी भी दूर कर सकते हो।”
ट्विटर हैन्डल ‘@Rashtra_Sevika_’ ने ये वीडियो 16 अगस्त को इसी दावे से ट्वीट किया है. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 10 हज़ार से ज़्यादा बार देखा और 800 बार रीट्वीट किया गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
सडक 2 को एक करोड़ डिसलाइक दिए तो पागल हो चुका है! 😂
सोचिए इस व्यक्ति ने सुशांत के परिजनों को कितना दर्द दिया है और खुद पर जरा सी आंच आई तो संतुलन खो बैठा!! अगर एसे ही एक होकर लडोगे तो आप बोलीवुड की गंदगी भी दूर कर सकते हो।#CBI4SSR #Justice4SSR #GlobaPrayers4SSR pic.twitter.com/gqMl4TVBey— नीता दोशी। जय श्रीराम। 🚩 (@Rashtra_Sevika_) August 16, 2020
और भी कई यूज़र्स ने इसी मेसेज के साथ ये वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. व्हाट्सऐप पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च करने पर महेश भट्ट का ये वीडियो 4 दिसम्बर 2019 को पोस्ट किया हुआ मिला. इससे ये बात साफ़ हो जाती है कि महेश भट्ट का ये वीडियो हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म सड़क 2 से जुड़ा हुआ नहीं है.
टाइम्स ग्रुप के एंटरटेनमेंट चैनल ETimes ने यूट्यूब पर ये वीडियो महेश भट्ट की बड़ी बेटी शाहीन भट्ट के बुक लॉन्च कार्यक्रम का बताते हुए शेयर किया है. 51 मिनट के इस वीडियो में 46 मिनट 24 सेकंड पर वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य देखे जा सकते हैं.
महेश भट्ट किस बात पर गुस्सा हुए ये बात जानने के लिए हमने बुक लॉन्च कार्यक्रम की पूरी बातचीत सुनी. वीडियो में 43 मिनट 19 सेकंड पर ऑडियंस में से शाहीन भट्ट से एक सवाल पूछा जाता है कि जब आप डिप्रेशन में होते हैं और तब आप अपनी ज़िंदगी में पीछे देखते हैं और सोचते हैं कि क्या ऐसी कोई चीज़ है जिसे बदला जा सकता था या किसी व्यक्ति द्वारा किये गए काम रोके जा सकते थे जिससे कि आप दुखी हुए हों? इस पर जवाब देते हुए शाहीन भट्ट बताती हैं कि इस सवाल का कोई जवाब नहीं है क्योंकि हर व्यक्ति अलग होता है. हर दिन के हिसाब से लोग बदलते हैं. जैसे कुछ दिनों में उन्हें लोगों से बात करने का मन करता है जबकि कुछ दिनों में वो किसी से बात नहीं करना चाहते. लेकिन आपकी ज़िंदगी में कोई ऐसा होना बेहद ज़रूरी है जो आपकी बात सुने. इस मुद्दे पर आगे बात करते हुए महेश भट्ट बताते हैं कि किसी भी व्यक्ति के पास सुनने की क्षमता होना बहुत ज़रूरी है. कोई आपका रोना सुने ये बहुत ज़रूरी है. इसी बीच में 46 मिनट 23 सेकंड पर ऑडियंस में से कोई उन्हें सवाल पूछता है कि क्या इसके लिए कोई जवाब तलाशना ज़रूरी नहीं है? इसी बात पर महेश भट्ट भड़कते हुए बोलते हैं कि इसका कोई जवाब नहीं है. यहां पर सिर्फ़ लोग दावा करते हैं कि उनके पास जवाब है. लेकिन हकीकत में किसी भी व्यक्ति के पास कारणों को लेकर कोई जवाब नहीं होता है.
इस तरह महेश भट्ट ऑडियंस से डिप्रेशन के कारणों और सवालों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर भड़के थे. दिसम्बर 2019 का ये वीडियो हाल में इस झूठे दावे से शेयर हो रहा है कि सड़क 2 फ़िल्म को 1 करोड़ डिसलाइक मिलने पर महेश भट्ट भड़क गए थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.