14 सितंबर को, सऊदी अरब में दो प्रमुख तेल प्रतिष्ठानों पर ड्रोन द्वारा हमला किया गया, यमन के हौथी विद्रोहियों ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। इन प्रतिष्ठानों में से एक Abiqaiq में Aramco तेल रिफाइनरी है। अब एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बड़े विस्फोट को देखा जा सकता है।
Recent Aramco Refinery Blast ( Saudi Arabia )
Posted by Dinesh Bachkaniwala on Tuesday, 17 September 2019
1:44 मिनट के इस वीडियो में बड़े विस्फोट को दिखाया गया है, जिसके बाद धुएँ का बादल बनता है। एक अन्य वीडियो में भी समान घटना को दिखाया गया है, इसमें भी धुआं निकलता है और पुरे क्षेत्र में फ़ेल जाता है। कुछ उपयोगकर्ताओं ने फेसबुक पर इस वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया है कि यह वीडियो सऊदी अरब के अरामको रिफाइनरी पर हाल में हुए हमले का है।
यह वीडियो ट्विटर पर भी वायरल है।
Aramco Refinery Blast pic.twitter.com/b0EZTT0fMY
— Kamlesh Mistry (@SumangalPrint) September 17, 2019
तथ्य जांच
यह दावा कि प्रसारित वीडियो सऊदी अरब के अरामको पर हुई हालिया ड्रोन हमले का है, गलत है। वीडियो क्लिप से की फ्रेम का इस्तेमाल कर, ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल पर रिवर्स सर्च किया। परिणामस्वरुप हमे यूट्यूब पर अपलोड किया गया समान घटना का एक वीडियो मिला। यह वीडियो अगस्त 2014 में अपलोड किया गया था और इसका शीर्षक है,“मेक्सिको के गैस प्लांट में 2012 में हुआ विस्फोट”-अनुवाद।
इन जानकारियों के आधार पर, ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल पर सर्च किया और हमें 2012 के कुछ समाचार लेख मिले, जिसमें इस घटना को प्रकाशित किया गया था। उत्तरी मैक्सिको के रेनोसा शहर के पास, अमेरिकी सीमा के करीब हुए विस्फोट ने सितंबर 2012 में मैक्सिकन राज्य के स्वामित्व वाली पेट्रोलियम कंपनी पेमेक्स के एक प्राकृतिक गैस प्लांट को हिला दिया था। विस्फोट और उसके बाद लगी आग के कारण करीब 25 लोगों की जानें गई थी। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गैस के निर्माण की वजह से विस्फोट हुआ था।
मेक्सिको के प्राकृतिक गैस निर्माण के प्लांट में 2012 में हुए विस्फोट का वीडियो, सोशल मीडिया में सऊदी अरब के अरामको में हुए हालिया विस्फोट के झूठे दावे से साझा किया गया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.