भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति को बिजली चोरी करने की बात स्वीकार करते और कनेक्शन हटाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है. उसने कहा “मैं या तो मर जाऊंगा या मार दूंगा.”
7 जून 2023 को ‘ज्योति सिंह हिंदुत्ववादी’ नाम के एक यूज़र ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बिजली का बिल भी नहीं भरेंगे और ना कनेक्शन काटने देंगे, काटने की कोशिश की तो मारुंगा या मरुंगा* *मजहब की खुबसूरती.” (आर्काइव लिंक)
*बिजली का बिल भी नहीं भरेंगे और ना कनेक्शन काटने देंगे, काटने की कोशिश की तो मारुंगा या मरुंगा* *मजहब की खुबसूरती*😡 pic.twitter.com/hu6uxSGnri
— ज्योति सिंह हिंदुत्ववादी 🚩ⓉⓂ (@Im_jyotii_) June 6, 2023
@AmitLeliSlayer नाम के एक यूज़र ने भी 12 जून, 2023 को ये वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया.
Will not pay electricity bill and not allow anyone to cut my electricity line, audacity of peaceful 🙆♂️😱pic.twitter.com/dpoXLwndnQ
— Boiled Anda 🥚🇮🇳 (@AmitLeliSlayer) June 12, 2023
2021 से शेयर
ट्विटर यूज़र @shruttitandon ने 2 साल पहले ये वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि देश में तालिबान जन्म ले रहा है. इस वीडियो को 20 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया.
कई यूज़र्स ने ये वीडियो पोस्ट किया. कम से कम 100 रीट्वीट पाने वाले यूज़र्स को यहां देखा जा सकता है.
पूर्व नौसेना अधिकारी हरिंदर एस सिक्का ने भी यूपी के सीएमओ और सीएम आदित्यनाथ को टैग करते हुए ये वीडियो शेयर किया था.
कई फ़ेसबुक (FB) और ट्विटर यूज़र्स ने ये वीडियो शेयर किया. इसे फ़ेसबुक पेज मोदीजी-विकास पुरुष और राष्ट्रचेतना ने पोस्ट किया था. एक यूज़र ने इसे फ़ेसबुक ग्रुप ‘वी सपोर्ट पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ’ पर भी पोस्ट किया. वीडियो पोस्ट करने वाले अन्य ट्विटर अकाउंट में @PNRai1, @Horsestable15, @YamrajFromHell, @pujatiwariBJP, @JainKiran6, @Bhilaiwale_, @AmitAgarwal9, और @BHUPENDER4252 शामिल हैं.
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप नंबर (+91 76000 11160) पर इस दावे की सच्चाई जानने के लिए कई रिक्वेस्ट मिलीं.
फ़ैक्ट-चेक
फ़ेसबुक पर उर्दू में ماروں ا یا مروں گا कीवर्ड सर्च करने पर हमने देखा कि वायरल वीडियो को पाकिस्तान स्थित ARY न्यूज़ ने पिछले साल जुलाई में पब्लिश किया था. ऐंकर ने बताया था कि ये घटना कराची की है और अताउर्रहमान नाम के एक शख्स ने बिजली का मीटर लगाने की कोशिश करने पर अधिकारियों को धमकाया था.
इसे ट्रेंड्स ऑफ़ पाकिस्तान और Siasat.pk ने भी 2020 में ट्वीट किया था.
مروں گا یا ماروں گا لیکن کنڈا نہیں اتارنے دوں گا۔ کراچی کا شہری pic.twitter.com/1VsnUGogh3
— Trends Pakistan (@TrendsPaak) July 28, 2020
مروں گا یا ماروں گا لیکن کنڈا نہیں اتارنے دوں گا۔ کراچی کا ایک شخص دیدہ دلیری سے بجلی چوری کا اعتراف کرتے ہوئے بدمعاشی کا مظاہرہ کرنے لگاhttps://t.co/m7P590DyEv#kelectric #karachi
— Siasat.pk (@siasatpk) July 28, 2020
इस तरह, 2020 में पाकिस्तान की एक घटना का वीडियो भारत में कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भारत की घटना बताते हुए शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.