सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में सैकड़ों लोग नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो त्रिपुरा हिंसा के ख़िलाफ़ केरला में निकाली गई रैली का है. ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
कई ट्विटर यूज़र्स ने ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया है.
व्हाट्सऐप पर भी ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को 3 जनवरी 2020 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. मन्नारक्कड़ लाइव ने जो वीडियो अपलोड किया है उसमें वायरल वीडियो जैसे दृश्य दिखते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मन्नारक्कड़ में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए लोगों ने रैली निकाली थी.
इस रिपोर्ट और वायरल वीडियो में दिख रही समानताएं आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं.
एक और मीडिया संगठन ने भी इस रैली के बारे में रिपोर्ट शेयर की थी.
यानी, केरला में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ़ निकाली गई रैली का वीडियो हाल में त्रिपुरा हिंसा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
विराट कोहली की बेटी को ट्विटर पर रेप की धमकी देने वाला शख्स पाकिस्तान का था? :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.