पुल के नीचे से गुजरते हुए एक हवाई जहाज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है. ट्विटर हैन्डल ‘@Jane_Doyle_EJD’ ने ये वीडियो ट्वीट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 24 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के बैकग्राउंड में व्यक्ति को चीखते हुए सुना जा सकता है (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
Watch till the end!😮😯😲👇🔊 pic.twitter.com/ZrEFGNKg4Q
— 🍄🍂🦔 Jane 🦉🍂🍄 (@Jane_Doyle_EJD) November 4, 2021
फ़ेसबुक पर भी ये वीडियो पोस्ट किया गया है.
यूट्यूब पर ये वीडियो ब्राज़ील के पीना ब्रिज का बताते हुए अपलोड किया गया है. (लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3, लिंक 4)
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर भी इस वीडियो की जांच के लिए कुछ रिक्वेस्ट मिलीं.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करते हुए ऑल्ट न्यूज़ को boatos.org का आर्टिकल मिला. ये ब्राज़ील की एक फ़ैक्ट-चेकिंग वेबसाइट है. आर्टिकल में इंस्टाग्राम पेज ‘vertice treinamentos’ का 29 अक्टूबर 2021 का एक पोस्ट एम्बेड किया गया है जिसमें ये वीडियो दिखता है. आर्टिकल के मुताबिक, ये वीडियो इसी यूज़र की काल्पनिक रचना है.
View this post on Instagram
‘vertice treinamentos’ ने इंस्टाग्राम बायो में खुद को इंजीनियर बताया है. 29 अक्टूबर को उसने एक और वीडियो पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उसने बताया कि ब्रिज के नीचे से गुज़र रहे प्लेन की फ़ुटेज कैसे बनाई. यूज़र ने लिखा है कि इसमें पानी की फ़ुटेज पर काम करना काफ़ी मुश्किल था.
View this post on Instagram
‘vertice treinamentos’ ने फ़ेसबुक पर और भी ऐसे वीडियोज़ शेयर किये हैं जिसमें अलग-अलग फ़ुटेज तैयार करने का प्रोसेस दिखाया है. ऐसे ही एक वीडियो में गाड़ियां हवा में उड़ रही हैं. (प्रोसेस वीडियो)
कुल मिलाकर, एक बनावटी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर असली मानकर शेयर की गई.
दिल्ली दंगों से जुड़ी BBC की रिपोर्ट त्रिपुरा हिंसा से जोड़कर शेयर की गई :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.