क्लिप के हिंसक दृश्य को देखते हुए इस स्टोरी में सिर्फ स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है.

विशेष रूप से व्हाट्सऐप पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर के रहने वाले एक हाउस पेंटर की केरल में एक अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी.

इस भयानक वीडियो में लाल एक शख्स लकड़ी के सहारे खड़े होकर एक दीवार को पेंट कर रहा होता है तभी अचानक से एक बंदूकधारी 13 सेकंड के अंतराल में कम-से-कम सत्रह बार उसे गोली मारता है.

This slideshow requires JavaScript.

ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप नंबर (+91 7600011160) पर वीडियो को वेरिफ़ाई करने के लिए कई रिक्वेस्ट मिलीं. कुछ लोगों ने मैसेज में कहा गया कि घटना उत्तराखंड की है तो कुछ लोग इसे नोएडा की घटना बता रहे हैं.

This slideshow requires JavaScript.

व्हाट्सऐप पर वीडियो के साथ एक रिकॉर्ड किया गया ऑडियो मैसेज (नीचे अटैच) है जिसमें कहा गया है:

“ये केरल का कांड है. केरला के कोई पेंटर का. पहचान लो किसी भाई का हो तो, देख लो किसी के रिश्तेदार हो तो देखो क्या हाल हुआ अभी. रामपुर ज़िले का है लड़का ये, पहचान लो किसी का है तो.”

एक्स पर स्वतंत्र पत्रकार (@journalistkk01) नामक यूज़र ने ये वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ये घटना मुजफ्फरनगर ज़िले की हो सकती है.

फ़ैक्ट-चेक

हमने क्लिप के एक की-फ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें 29 जून की एक एक्स पोस्ट मिली.

पोस्ट पुर्तगाली में लिखा है जिसका हिंदी अनुवाद कुछ यूं है: “पागल! अपराधी ने मनौस के नोवो एलेक्सो पड़ोस में “ओहाओ” नामक एक व्यक्ति की हत्या का वीडियो रिकॉर्ड किया.”

इससे ध्यान में रखते हुए हमने गूगल पर एक सबंधित की-वर्डस सर्च की. हमें एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली जिसमें लिखा है कि वायरल वीडियो के पीड़ित की पहचान लुकास परेरा के रूप में हुई है. ब्राज़ील के मनौस शहर में नोवो एलेक्सो में एक कंस्ट्रक्शन साईट पर काम करते वक्त अज्ञात बंदूकधारियों ने उसकी हत्या कर दी थी.

हमें पोर्टल ‘डो होलांडा’ द्वारा अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला. इसके यूट्यूब बायो के मुताबिक़, ‘…अमेज़नस और ब्राज़ील के उत्तरी क्षेत्र में सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली ये न्यूज़ वेबसाइट है.’ इस पोर्टल ने घटना पर रिपोर्ट पब्लिश की थी और अपराध के फ़ुटेज पेश किए.

एक अन्य न्यूज़ रिपोर्ट में बताया गया है कि अप्रैल 2024 में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में मुकदमा चलाए जाने के बाद, परेरा के खिलाफ़ अदालत द्वारा गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया था. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो के आधार पर, रिपोर्ट में पीड़ित के आपराधिक गुटों के सदस्यों के साथ मनौस में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के संबंध पर भी अनुमान लगाया गया था.

हमने देखा कि यूपी पुलिस ने एक बयान जारी कर इस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें घटना को मुजफ्फ़रनगर का बताया जा रहा था.

कुल मिलाकर, पेंटर/कंस्ट्रक्शन वर्कर की गोली मारकर हत्या का वायरल वीडियो ब्राज़ील के मनौस का है. पीड़ित लुकास परेरा पर नशीली दवाओं से संबंधित कई आरोप लगे और उसकी हत्या की जांच जारी है. वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है.

प्रांतिक अली ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: