सोशल मीडिया पर 18 सेकंड की एक वीडियो क्लिप वायरल है. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी लाठीचार्ज करते हुए दिख रहे हैं. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कानपुर में पुलिस ने ‘जिहादी पत्थरबाज़ों’ की पिटाई की. दरअसल ये वीडियो कानपुर में हाल में हुई हिंसा के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है. कानपुर में मुस्लिम संगठन नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान का विरोध कर रहे थे. इन दौरान हिंसा फैल गई थी.
हिन्दु युवा वाहिनी गुजरात प्रदेश के प्रभारी योगी देवनाथ ने ये वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने दावा किया कि कानपुर में हिंसा के बाद पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों की पिटाई की. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
आधी रात को कानपुर की गलियों से आती हुई इन विचित्र प्रकार की आवाज़ को ही शास्त्रों में शुकुन कहा गया है…
जिहादी पत्थरबाजों की अच्छे से खातिरदारी करती हुई बाबाजी की पुलिस 🦁 pic.twitter.com/5cNO0P7flk
— Yogi Devnath (@YogiDevnath2) June 4, 2022
दैनिक भास्कर ने भी ये वीडियो कानपुर में हुई हिंसा का फ़ुटेज बताकर चलाया.
ट्विटर हैन्डल ‘@jimmyjvyas’ और ‘@Delli_Ka_Munda’ ने भी ये वीडियो कानपुर में हाल में हुई हिंसा का बताया. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
आधी रात को कानपुर की गलियों से आती हुई उह, आह की आवाज़ 🤲🏾😂 pic.twitter.com/swA2Mo209i
— Mukesh Ambani (@jimmyjvyas) June 4, 2022
आधी रात को #कानपुर की गलियों से आती हुई आह की आवाजे जो दिल को रूला दे रही हैं।🥺
याद रखो हम सब्र की आखिरी हद पर खड़े है। अब घबराना तुमको है। #Kanpur pic.twitter.com/m2jBALRvQ4— Dr. Bharat 🇮🇳 الهند भारत (@Delli_Ka_Munda) June 4, 2022
फ़ेसबुक से लेकर ट्विटर तक ये वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो की असलियत का पता लगाने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो के एक फ़्रेम को यांडेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ये वीडियो यूट्यूब पर 28 मार्च 2020 को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो के कैप्शन में इसे मुंब्रा के कौसा का बताया गया है. ध्यान दें कि मुंब्रा महाराष्ट्र के ठाणे में है.
यूट्यूब चैनल हिन्दुस्तानी रिपोर्टर ने इस घटना के बारे में ख़बर दी थी. वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो का हिस्सा 1 मिनट 12 सेकंड के बाद से शुरू होता है. चैनल के मुताबिक, ठाणे के कौसा श्रीलंका इलाके में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 2 नगरसेवक, राजू और रिहान के गुटों के बीच विवाद हुआ था. 27 मार्च 2020 को रात 11:30 बजे के आसपास इनके बीच झड़प हुई थी. पुलिस ने मामले पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया था. ये वीडियो इसी लाठीचार्ज का है.
9 अप्रैल 2020 को पत्रिका ने इस वीडियो का फ़ैक्ट-चेक किया था. तब ये वीडियो इंदौर का बताकर शेयर किया जा रहा था. पत्रिका से बात करते हुए मुंब्रा पुलिस ने बताया था कि ये वीडियो मुंब्रा के कौसा श्रीलंका एरिया का है. 2 गुटों के बीच हुए विवाद के बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.
यहां ये बात तो साफ हो जाती है कि ये वीडियो साल 2020 का है. और इसका हाल में कानपुर में हुई हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.