एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कुछ लड़के बिजली के खंभे पर भाजपा का झंडा लगा रहे हैं. इसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ये तमिलनाडू की तस्वीर है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी. टी. रवि ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि तमिलनाडु में कमल खिल रहा है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
भाजपा नेता रविन्द्र गुप्ता ने वायरल तस्वीर ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
भाजपा हिमाचल की प्रवक्ता प्रज्वल बस्टा ने भी ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि तमिलनाडु भगवामय होने कि तरफ अग्रसर है. (आर्काइव लिंक)
ये तस्वीर फ़ेसबुक पर भी इसी दावे के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने वायरल ट्वीट के रिप्लाई में कहा कि ये एडिटेड तस्वीर है. असली तस्वीर में बसपा का झंडा है. जब हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें बसपा नेता शिरीशा स्वेरो अकिनापल्ली का ट्वीट मिला. 31 मई के इस ट्वीट में उन्होंने ऐसी ही तस्वीर ट्वीट की थी. लेकिन इस तस्वीर में बसपा का झंडा दिख रहा है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था कि हमारे भाइयों और बहनों ने सीढ़ी पर चढ़कर जनता के दिलों पर नीला झंडा फहराया. तेलंगाना में बहुजन राज्य सभा की स्थापना के लिए ऐसे लाखों युवा आर.एस. प्रवीण कुमार के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. (आर्काइव लिंक)
इस ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए बसपा नेता डॉ आर.एस. प्रवीण कुमार ने लिखा कि ये बसपा तेलंगाना के कार्यकर्ता हैं.
This is @BSP4Telangana at work. No rest till we make poor as rulers✊ https://t.co/b7u0zHUnho
— Dr.RS Praveen Kumar (@RSPraveenSwaero) May 31, 2022
गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर में दिख रहे झंडे वाला हिस्सा ‘StarPNG‘ नाम की वेबसाइट पर मिला. इसे 7 मई 2019 को अपलोड किया गया था. नीचे कम्पेरिज़न से वायरल तस्वीर के एडिटेड होने की बात बेहतर समझ में आती है.
हमें बूम लाइव का एक आर्टिकल मिला. उन्हें वायरल तस्वीर को 2019 में पोस्ट की गई मिली जिसे रोहिताश कुमार नाम के फ़ेसबुक यूजर ने अपलोड किया था.
बूम से हुई बातचीत में रोहिताश कुमार ने बताया कि ये तस्वीर उन्होंने 2017 में क्लिक की थी और इसका लोकेशन शाहपुर, उत्तर प्रदेश है. आगे उन्होंने बताया कि तस्वीर में दिख रहा नीला झंडा बसपा का है जो अब भी उस बिजली के खंभे पर मौजूद है. रोहिताश ने बूम को उस लोकेशन का वीडियो भी भेजा जहां ये बिजली का खंभा मौजूद है. इस वीडियो में नीला झंडा बिजली के खंभे पर देखा जा सकता है लेकिन अब ये झंडा फट चुका है. इससे सत्यापित किया जा सकता है कि इस तस्वीर का लोकेशन शाहपुर, उत्तर प्रदेश है और बिजली के खंभे पर लगा नीला झंडा बसपा का है.
यानी, इंटरनेट पर मौजूद भाजपा के झंडे को बसपा के झंडे वाले तस्वीर पर एडिट करके जोड़ा गया. और कई भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इसे शेयर कर दिया. साथ ही उन्होंने इसे तमिलनाडू में भाजपा का प्रसार बताया. बता दें कि तमिलनाडु में इस वक़्त DMK की सरकार है.
अपडेट: इस आर्टिकल में लोकेशन सत्यापन को बाद में जोड़ा गया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.