पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों द्वारा हवा में कुछ छिड़कने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया गया. कुछ यूज़र्स का आरोप है कि भारतीय टीम के मैदान पर उतरने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने एयर फ्रेशनर का छिड़काव किया. दूसरों का दावा है कि इसका मकसद भारतीय खिलाड़ियों का मज़ाक उड़ाना था जिसका मतलब था कि उनमें से बदबू आ रही है. कुछ लोगों का कहना था कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने मैदान पर भारतीय क्रिकेटरों को चक्कर आने के लिए कोई नशीला या शामक पदार्थ छिड़का था. 

ये वीडियो 5 अक्टूबर, 2025 को श्रीलंका के कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच आयोजित ICC महिला क्रिकेट विश्व कप (CWC) मैच का है जहां भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया था.

एक X अकाउंट, जेफ़ एपस्टीन (@JeffrefyxEpstein) ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि भारतीय खिलाड़ियों के मैदान में प्रवेश करने से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी एयर फ्रेशनर का छिड़काव कर रहे थे. (आर्काइव)

ये अकाउंट एक पैरोडी अकाउंट है जिसका नाम अमेरिकी फ़ाइनेंसर और सजायाफ्ता यौन अपराधी जेफरी एप्सटीन के नाम पर रखा गया है. ये आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को लगभग 5,70,200 बार देखा गया है.

X-हैंडल, जयरू (@jayroo69) ने कथित वीडियो क्लिप शेयर किया और भारतीय खिलाड़ियों का मजाक उड़ाने के लिए पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को ‘बर्बर’ कहा. (आर्काइव)

X यूज़र आदित्य (@Wxtreme10) ने वीडियो क्लिप शेयर किया और पाकिस्तान की महिला क्रिकेटरों पर मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटरों को चक्कर आने के लिए ‘ड्रग्स’ छिड़कने का आरोप लगाया. (आर्काइव)

इस पोस्ट को लगभग 4,00,000 बार देखा गया.

जैसा कि ऊपर बताया गया है, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसी तरह के दावे किए:

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

इस मामले में आसान सा सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें कहा गया था कि मैच के दौरान कीड़ों के झुंड ने मैदान पर हमला कर दिया था. इस कारण मैच कुछ देर के लिए रुक गया था. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फ़ातिमा सना को कीट नियंत्रण के इदे से स्प्रे के साथ कीड़ों के खिलाफ “अकेली लड़ाई” लड़ते देखा गया था. 

ESPN क्रिकइन्फो के मुताबिक़, कीड़े शायद अलग-अलग प्रकार के पंख वाले दीमक थे जो स्टेडियम की फ्लडलाइट की ओर आकर्षित होते हैं. कथित तौर पर ये बग भारतीय पारी के लगभग 20 ओवरों के बाद दिखाई देने लगें. मैदान पर सभी खिलाड़ी कीड़ों से प्रभावित थे. पाकिस्तान की गेंदबाज नशरा संधू सबसे ज़्यादा प्रभावित हुईं क्योंकि उनकी आंखों में एक कीड़ा घुस गया.

28वें ओवर में लगभग पांच गेंदों पर, सं धू और फातिमा सना ने एक बग प्रतिरोधी स्प्रे मंगवाया और इसे अपने कपड़ों और सिलवटों पर छिड़क दिया. इस दौरान, सना ने इसे अपने पास मौजूद कीड़ों के झुंड की ओर निर्देशित करते हुए स्प्रे किया. लेकिन इससे बहुत मदद नहीं मिली. 34 ओवर के बाद खेल रोक दिया गया और पूरे खेल क्षेत्र को कीट-रोधी धुएं से भर दिया गया. और इसके बाद खेल दोबारा शुरू हुआ. 

हमने ESPN क्रिकइन्फो वेबसाइट को देखा और हमें खेल की कई तस्वीरें मिलीं जिनमें कीड़ों के झुंड और धूमन की प्रक्रिया साफ़ तौर पर दिखती है.

This slideshow requires JavaScript.

कुल मिलाकर, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना और अन्य टीम साथी भारत के खिलाफ CWC खेल के दौरान कीट-रोधी स्प्रे का छिड़काव कर रहे थे. इसके अलावा, इंटरनेट पर शेयर किये गए सभी दावे निराधार और झूठे हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.