07 मई 2025 को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया को ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया गया. इसके बाद से पाकिस्तानी मीडिया और यूज़र्स जवाबी कार्रवाई बताकर पुराने वीडियोज़ शेयर कर रहे हैं.

पढ़ें: पाकिस्तान ने भारतीय जेट मार गिराये? पाक मीडिया ने दुर्घटनाग्रस्त विमान की पुरानी तस्वीरें की शेयर

ये भी पढ़ें: भारत पर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी मिसाइल से हमला बताकर 4 साल पुराना वीडियो शेयर

ऐसा ही एक और वीडियो शेयर करते हुए इसे पाकिस्तान द्वारा जवाबी कार्रवाई बताया जा रहा है.

पाकिस्तान स्थित मीडिया संस्था आज़ाद डिजिटल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज और X-हैंडल आज़ाद उर्दू पर वीडियो को एक्सक्लूसिव विजुअल्स बताकर शेयर किया. चैनल ने लिखा, “पाकिस्तानी सेना के मल्टी-रॉकेट लॉन्चरों ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की है, जिससे भारतीय ठिकानों पर रॉकेटों की बौछार हुई है”. (आर्काइव लिंक)

This slideshow requires JavaScript.

पाकिस्तानी X- यूज़र्स कामी और मुघीस अली ने ऐसे ही दावों के साथ वीडियो ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2)

This slideshow requires JavaScript.

पाकिस्तानी मीडिया संस्था न्यूज़ कफ़ ने और इंफ्लुएंसर यासीन लखानी ने अपने इंस्टग्राम पेज पर ऐसा ही दावा कर वीडियो शेयर किया.(आर्काइव लिंक-1, लिंक-2)

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

हमने VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल करते हुए वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ये वीडियो 1 मई 2025 को टिक टॉक अकाउंट एआई क्वीन पर दूसरे दावे के साथ वीडियो पोस्टेड मिला. (आर्काइव लिंक)

हालांकि, ऑल्ट न्यूज़ इस वीडियो की सच होने की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन यह स्पष्ट होता है कि वीडियो भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 6-7 मई की रात पाकिस्तान पर हुए हमले के बाद का नहीं हो सकता.

यानी, वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान पर किए गए हमले से पहले से मौजूद है जिसे पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल्स औरयूज़र्स द्वारा पाकिस्तान का भारत पर जवाबी कार्रवाई हमला बताकर शेयर किया जा रहा है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: