सोशल मीडिया पर डॉ. कफ़ील खान की एक तस्वीर वायरल है. इस तस्वीर में वो ट्रैक्टर चलाते हुए दिख रहे हैं. दावा है कि ये तस्वीर दिल्ली में 26 जनवरी को हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली की है. फ़िल्म निर्माता, मोदी सपोर्टर और कई मौकों पर ग़लत जानकारी फैलाने वाले अशोक पंडित ने डॉ. कफ़ील खान की ये तस्वीर ट्वीट करते हुए आपत्तिजनक और आधारहीन बातें लिखीं. आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 300 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
इनसे मिलिए यह वोहि गोरखपुर का ऑक्सिजन चोर कफ़ील खान है जो आज किसान बनके दिल्ली में अराजकता फैला रहा है !
योगी जी के डंडे यह बंदा भूल गया ! #किसान_नहीं_आतंकवादी_है #किसान_नहीं_ये_गुंडे_है pic.twitter.com/R3bprp9S2T
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) January 27, 2021
ट्विटर यूज़र अमित कुमार (आर्काइव लिंक) और ट्विटर हैन्डल ‘@thewittydoctor’ ने भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ ट्वीट की है.
ट्विटर और फ़ेसबुक पर ये तस्वीर काफ़ी शेयर की गई है.
फ़ैक्ट-चेक
ट्विटर हैन्डल ‘@thewittydoctor’ के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए डॉ. कफ़ील खान ने बताया कि तस्वीर में दिख रहे शख्स वही हैं. लेकिन ये तस्वीर दिल्ली की नहीं बल्कि राजस्थान की है.
Yes but not in Delhi in a Rajasthan Village https://t.co/mzQbEuxg9j
— Dr Kafeel Khan (@drkafeelkhan) January 26, 2021
डॉ. कफ़ील ने साथ में एक यूट्यूब वीडियो का लिंक भी शेयर किया.
इस यूट्यूब वीडियो में ट्रैक्टर की नंबर प्लेट दिखती है जिसपर “RJ 14” लिखा हुआ है. यानी, ये ट्रैक्टर राजस्थान के जयपुर में रजिस्टर्ड है.
हमें डॉ. कफ़ील खान के फ़ेसबुक पेज पर 25 जनवरी 2021 को पोस्ट किये गए कुछ वीडियोज़ मिले. इन वीडियोज़ में डॉ. कफ़ील ने वायरल तस्वीर में दिख रहे कपड़े पहने हुए हैं. इसके अलावा, वीडियोज़ और वायरल तस्वीर में दिखने वाली जगह भी एक जैसी ही है. आप नीचे के कंपेरिज़न में दोनों जगहों की समानताएं देख सकते हैं.
डॉ. कफ़ील खान ने 25 जनवरी के एक फ़ेसबुक लाइव में बताया है कि वो राजस्थान के जयपुर में हैं. इन तस्वीरों में भी उन्होंने वायरल तस्वीर के जैसे ही कपड़े पहने हुए हैं.
आगे, हमने इस मामले में डॉ. कफ़ील खान से संपर्क किया. उन्होंने बताया, “मैं 26 जनवरी को राजस्थान के जयपुर की शाहीन अकादमी में था. वहां पर राष्ट्रध्वज फहराने का कार्यक्रम था जिसमें मैं शामिल हुआ था”. डॉ. काफ़िल खान की पत्नि डॉ. शबिस्ता खान ने झंडा फहराने के कार्यक्रम का वीडियो ट्वीट किया है.
#RepublicDay2021 pic.twitter.com/ee7ThUw3f8
— Dr Shabista Khan (@ShabistaDr) January 26, 2021
डॉ. कफ़ील खान ने हमें कुछ तस्वीरें भी भेजी. नीचे दी गई तस्वीर का EXIF डेटा चेक करने पर हमें मालूम चला कि ये तस्वीर 25 जनवरी को दोपहर 1 बजकर 17 मिनट पर खींची गई थी. डॉ. कफ़ील के मोबाइल फ़ोन का लोकैशन ऑफ़ होने की वजह से हम इस तस्वीर की तारीख और समय ही पता लगा पाए.
डॉ. कफ़ील द्वारा भेजी गई एक और तस्वीर की लोकेशन का पता हम लगा पाए. नीचे दी गई तस्वीर 25 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर खींची गई थी. इस तस्वीर की लोकेशन है Langareeyawas (26.955606, 75.938600) है. मैप के मुताबिक, ये जगह राजस्थान में जयपुर के आसपास की है.
तो इस तरह, डॉ. कफ़ील खान ने राजस्थान के एक गांव में ट्रैक्टर चलाया था. इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर 26 जनवरी को दिल्ली में हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली की बताकर शेयर की गई.
खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिका में भारतीय झंडे का अपमान किया था, सोशल मीडिया ने इसे ट्रैक्टर रैली से जोड़ा :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.