फेसबुक पर एक तस्वीर इस दावे से साझा की जा रही है कि यह वाराणसी के घाट की तस्वीर है।
Varanasi Ghats 🚩🕉
Posted by The Saffron Chariot on Friday, 25 October 2019
उपरोक्त तस्वीर को 26 अक्टूबर को फेसबुक पेज, ‘Saffron Chariot’ ने साझा किया था। इसे अब तक करीब 7,700 बार शेयर किया जा चूका है। जैसा कि देखा जा सकता है, तैरते हुए लैंप वाराणसी के प्रसिद्ध घाट पर आसमान में फ़ैल जाते हैं।
Assi Ghat #Varanasi wali #Diwali #HappyDiwali pic.twitter.com/6aOggqY8Zy
— Himanshu (@ImkHimansh) October 26, 2019
तथ्य जांच: फोटोशॉप की गई तस्वीर
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि साझा की गई तस्वीर फोटोशॉप की गई है। हमने पहले तस्वीर को दोनों, गूगल और यांडेक्स पर रिवर्स सर्च किया लेकिन हमें कोई परिणाम नहीं मिला। फिर हमने तस्वीर के लैम्प वाले हिस्से को क्रॉप कर, उसे यांडेक्स पर रिवर्स सर्च किया।
हमें Flickr पर समान तस्वीर मिली, जिसका शीर्षक था -“थाईलैंड दिवस 09, यी पेंग खोम लोई महोत्सव 2013, मैजो विश्वविद्यालय, चियांग माई”-अनुवाद।
दोनों तस्वीरों की तुलना करने के लिए उन्हें एक साथ नीचे शामिल किया गया है। दोनों तस्वीरों में दिख रही समानता को चिन्हित किया गया है।
इसलिए वाराणसी के घाट की एक तस्वीर में आसमान को लैम्प से भरा हुआ दिखाने के लिए इसे फॉटोशॉप किया गया है। उसी जगह से ली गई घाट की एक समान तस्वीर हमें मिली।
यह ध्यान देने लायक है कि सोशल मीडिया में लैम्प से भरे हुए आसमान वाली वाराणसी के घाट की तस्वीर फोटोशॉप की गई है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.