सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को बहुत वायरल किया जा रहा है, जिसमें नरेंद्र मोदी को इंदिरा गांधी के साथ एक सामूहिक तस्वीर में दिखाया गया है। इस तस्वीर को व्हाट्सप्प पर गुजराती संदेश , “સાહેબ તો કોંગ્રેસી નીકળ્યા ભકતો હવે શું કેશો.” के साथ साझा किया जा रहा है। जिसका मतलब है, “साहब तो कांग्रेसी निकले भक्त अब क्या करेंगे “।
फेसबुक पर भी इस तस्वीर को पर्सनल यूज़र्स इसी संदेश के साथ साझा कर रहे है।
कई फेसबुक ग्रुप जैसे की ‘अंधभक्त धुलाई सेंटर’ पर इस तस्वीर को 6200 बार से ज्यादा और ‘वोट फॉर AIMIM’ पर इस तस्वीर को 5000 बार साझा किया गया है।
साहब तो #कोंग्रेसी निकले.भक्तों अब क्या करोगे 🤣
#Sameer_Ali_Farooqui
Posted by अंधभक्त धुलाई सेंटर on Saturday, 11 May 2019
फोटोशॉप की हुई है यह तस्वीर
जब ऑल्ट न्यूज़ द्वारा इस तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च किया गया तब मालूम हुआ कि यह तस्वीर फोटोशॉप की हुई है। इसकी मूल तस्वीर को ‘द क्विंट’ द्वारा प्रकाशित किये गए एक लेख में इस्तेमाल किया गया था, जिसका शीर्षक, “कर्नाटक के असंतुष्ट नेता:अन्नवरु का जीवन और समय”(अनुवाद) था। इस पूरी तस्वीर में नरेंद्र मोदी कही भी दिखाई नहीं दे रहे है। इस लेख में प्रकाशित मूल तस्वीर को आप नीचे देख सकते है।
दोनों तस्वीरों को एक साथ मिला कर देखने पर स्पष्ट होता है कि तस्वीर में नरेंद्र मोदी कहीं पर भी नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर फोटोशॉप की हुई है, जिससे गलत जानकारी को लोगों तक पहुंचा कर भ्रम फैलाया जा सके।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.