कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मलेशिया यात्रा के दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जो एक महिला के साथ राहुल गांधी की सेल्फ़ी लगती है. जिसके बाद कई यूज़र्स महिला की पहचान और दोनों के बीच संबंधों के बारे में कांग्रेस और राहुल गांधी से स्पष्टीकरण की मांग कर रहे हैं.
वहीं, कई यूज़र्स ने राहुल गांधी की एक पुरानी तस्वीर खोज निकाली है जिसमें वो डार्क सनग्लासेस और काली शर्ट पहने एक महिला के बगल में बैठे हैं, जिसकी पहचान वेरोनिक कार्टेली के रूप में की गई है. सोशल मीडिया यूज़र्स, दोनों तस्वीरों की तुलना करते हुए कह रहे हैं कि राहुल गांधी का इस महिला के साथ लंबे समय से संबंध रहा है.
राहुल गांधी की ‘अफवाह वाली’ गर्लफ्रेंड वेरोनिक के बारे में पहले भी ख़बरें आती रही हैं. हालांकि, हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जहां किसी तस्वीर में उसकी पहचान की गई हो.
X यूज़र बॉयल्ड एंडा (@AmitLeliSlayer) ने इस कथित ‘सेल्फ़ी’ को शेयर किया और लिखा, “स्वीट कपल.” साथ ही, इस X पोस्ट में फ़ोटो में दिख रही महिला की पहचान एक ड्रग माफिया की बेटी के रूप में की गई है. ये पोस्ट लगभग 1.3 मिलियन दर्शकों तक पहुंची है. (आर्काइव)
Sweet couple ❣️
Daughter of drug lord with Pappu pic.twitter.com/1wbrlp8SZg
— Boiled Anda (@AmitLeliSlayer) September 8, 2025
Indian (@hindus47) नामक एक अन्य X हैंडल ने तीन तस्वीरें शेयर कीं. पहली ये सेल्फी, और अन्य दो डार्क सनग्लासेस पहने एक महिला के साथ राहुल गांधी की पुरानी तस्वीरें हैं. पोस्ट के साथ एक क्क्रिप्टिक कैप्शन दिया गया, “वो कहानी जिसे आप कभी जानना नहीं चाहते..ये दिखता है कि ये राहुल गांधी के रहस्य हैं जो कभी सुर्खियां नहीं बने. (आर्काइव)
The story you were never meant to know.
Hidden in plain sight. Ignored by the media.
This is about
Name : Rahul Gandhi
Party : Leader Of Opposition Congressthe secrets that never make the headlines pic.twitter.com/aD8WrH3ISI
— INDIAN (@hindus47) September 8, 2025
पोस्ट को लगभग 200,000 बार देखा गया है.
भाजपा समर्थक इन्फ्लुएंसर ऋषि बागरी ने ‘सेल्फ़ी’ और महिला के साथ राहुल गांधी की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए पूछा कि क्या ये वही है. पोस्ट को 4 हज़ार से ज़्यादा बार रिशेयर किया गया और ये 1.2 मिलियन यूज़र्स तक पहुंचा .

केसरिया (@KESRIYAA), द क्रोनोलॉजी (@TheChronology__), जयपुर डायलॉग्स (@JaipurDialogues) और @MrSinha_ जैसे X अकाउंट ने कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स के साथ तस्वीर को आगे बढ़ाया है:
फ़ैक्ट-चेक
तस्वीर को ध्यान से देखने पर, ऑल्ट न्यूज़ को हाल के सोशल मीडिया ट्रेंड के साथ उल्लेखनीय समानताएं दिखाई दीं, जिसमें यूज़र्स मशहूर हस्तियों के साथ “नेचुरल” सेल्फ़ी बनाने के लिए चैटजीपीटी या अन्य AI-बेस्ड इमेज जनरेटर का इस्तेमाल करते हैं.
ऐसी AI-जनरेटेड तस्वीरों में एक पैटर्न देखा जा सकता है: बैकग्राउंड आम तौर पर धुंधली होती है, जो अक्सर मुट्ठी भर अस्पष्ट आकृतियों के साथ ओवरएक्सपोज़्ड सड़कों से मिलती जुलती होती है, जो ज़ल्दबाजी में किए गए इन-मोशन कैप्चर का आभास देती है.
नीचे दी गई गैलरी में, पाठक सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किसी सेलिब्रिटी के साथ आर्टिफ़ीशियल रूप से अपनी तस्वीरें बनाने के कई उदाहरण पा सकते हैं.
अपनी जांच के दौरान, हमने वायरल तस्वीर को ब्राउन किंग नाम के एक X अकाउंट से खोजा, जिसने इसे 8 सितंबर, 2025 को शेयर किया था. कैप्शन से पता चलता है कि तस्वीर उसे भेजी गई थी, जिसमें सुराग के रूप में “मलेशिया” का ज़िक्र किया गया था. यूज़र्स ये भी ज़िक्र करता है कि सेंडर अकाउंट हटा दिया गया है. अपने पोस्ट के नीचे कमेंट्स में यूज़र ने स्वीकार किया कि, ‘सूत्रों’ के मुताबिक, तस्वीर AI-जनरेटेड थी.
एक अन्य पोस्ट में जिसे बाद में हटा दिया गया था, यूज़र ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें राहुल गांधी एक आदमी के साथ दिख रहे थे, जो एक समान धुंधली, काफी उजागर बैकग्राउंड पर सेट था.

आगे के रिसर्च में कई यूट्यूब ट्यूटोरियल सामने आए जिसमें बताया गया है कि मशहूर हस्तियों के साथ ऐसी आर्टिफ़िशियल सेल्फ़ी कैसे बनाई जाए. एक वीडियो में एक लड़का ChatGPT में एक प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके शाहरुख खान के साथ अपनी एक तस्वीर बनाते हुए दिखाता है. एक अन्य वीडियो में एक आदमी दिखाता है कि कैसे उसने फ़ेमस फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बगल में एक अन्य यूट्यूबर, IShowSpeed की तस्वीर बनाई.
ऐसे कई इंस्टाग्राम यूज़र हैं, जिनमें जय अरोड़ा और भीम राव जैसे क्रिएटर शामिल हैं, जिन्होंने चैटजीपीटी की मदद से ऐसी तस्वीरें बनाने के लिए ट्यूटोरियल वीडियो अपलोड किए हैं.
इसकी जांच करने के लिए, ऑल्ट न्यूज़ ने संदर्भ के रूप में वेरोनिक कार्टेली नामक महिला के साथ राहुल गांधी की तस्वीर का इस्तेमाल करके ऐसी तस्वीरें बनाने की कोशिश की. हमने यूट्यूब ट्यूटोरियल वीडियो में से एक में दिए गए दो संकेतों का इस्तेमाल किया, जो इस प्रकार हैं:
- एक अत्यंत सामान्य और साधारण iPhone सेल्फ़ी लें, (जिसमें कोई साफ विषय या रचना की समझ न हो) बस एक आकस्मिक सी दिखने वाली स्नैपशॉट. फ़ोटो में थोड़ा मोशन ब्लर और स्ट्रीटलाइट्स या इनडोर लैंप से असमान रोशन है, जिससे हल्का एक्सपोज़र होता है और फ्रेमिंग गड़बड़ है, जिससे तस्वीर जानबूझकर औसत दर्ज़े की लगती है, जैसे कि इसे जेब से फ़ोन निकालते समय अनुपस्थित दिमाग से लिया गया हो. मेन करैक्टर अपलोड किए गए व्यक्ति का चरित्र अपलोड किया गया व्यक्ति का चेहरा है) और (राहुल गांधी) व्यक्ति के बगल में खड़े हैं, दोनों एक आकस्मिक, अपूर्ण क्षण में कैप्चर किए गए. बैकग्राउंड रात में एक जीवंत सड़क दिखाती है, जिसमें नीयन रोशनी, यातायात और धुंधली आकृतियां गुजरती हैं. समग्र रूप जानबूझकर सादा और रैंडम है, जो एक खराब ढंग से बनाई गई सहज iPhone सेल्फ़ी के प्रामाणिक वाइब को कैप्चर करता है.
- एक अत्यंत सामान्य और साधारण iPhone सेल्फ़ी लें, (जिसमें कोई साफ विषय या रचना की समझ न हो) बस एक आकस्मिक स्नैपशॉट. फ़ोटो में थोड़ा मोशन ब्लर और स्ट्रीटलाइट्स या इनडोर लैंप से असमान रोशन है, जिससे हल्का एक्सपोज़र होता है और फ्रेमिंग गड़बड़ है, जिससे तस्वीर जानबूझकर औसत दर्ज़े की लगती है, जैसे कि इसे जेब से फ़ोन निकालते समय अनुपस्थित दिमाग से लिया गया हो. मेन करैक्टर राहुल गांधी हैं, और वेरोनिक उनके बगल में खड़े हैं, दोनों एक आकस्मिक, अपूर्ण क्षण में कैप्चर किए गए. बैकग्राउंड रात में लॉस एंजिल्स की एक जीवंत सड़क दिखाती है, जिसमें नीयन रोशनी, यातायात और धुंधली आकृतियां गुजरती हैं. समग्र रूप जानबूझकर सादा और रैंडम है, जो एक खराब ढंग से बनाई गई, सहज iPhone सेल्फी के प्रामाणिक वाइब को कैप्चर करता है. पहली तस्वीर में वेरोनिका है; डार्क सनग्लासेस पहनते समय उसके चेहरे की प्रतिक्रिया सामान्य होनी चाहिए. दूसरी तस्वीर में राहुल गांधी सेल्फी लेते दिखें.
परिणाम यहां देखे जा सकते हैं:
नीचे चैटजीपीटी की एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग है जो ऊपर बताए गए संकेतों में से एक का इस्तेमाल करके दो ऐसी तस्वीरें बनाती है.
हालांकि परिणाम वायरल तस्वीर को सटीक रूप से दोहराते नहीं थे – शायद संकेतों में भिन्नता और AI आउटपुट में स्वाभाविक अनिश्चितता के कारण – कई सुसंगत तत्व सामने आए:
- संदर्भ फ़ोटो में वेरोनिक ने डार्क सनग्लासेस और एक काली शर्ट पहनी है. हर जेनरेटेड तस्वीर में महिला काले चश्मे के साथ काली पोशाक में दिखाई देती है. ये विवरण वायरल तस्वीर को प्रतिबिंबित करता है.
- संदर्भ तस्वीर में उसके बाल बंधे हुए हैं, और सभी AI-जनरेटेड आउटपुट में हेयर स्टाइल वही रहा – फिर से वायरल तस्वीर के साथ संरेखित.
- AI ने लगातार महिला को रात में डार्क सनग्लासेस पहनाया, जो कि संदर्भ तस्वीर से लिया गया एक विवरण है. इसका मतलब ये है कि वायरल तस्वीर बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए संकेत ऑल्ट न्यूज़ द्वारा इस्तेमाल किए गए संकेतों से काफी मिलते-जुलते हैं.

तस्वीर की बारीकी से जांच करने पर पता चलता है कि राहुल गांधी की बायीं आंख अजीब तरह से कठोर और पत्थर जैसी दिखती है, जिसमें अप्राकृतिक टकटकी विक्षेपण है, जो कि ज़्यादातर AI-जनरेटेड तस्वीरों में पाई जाने वाली एक सामान्य विसंगति है.

अपने निष्कर्षों की पुष्टि करने के लिए, हमने राहुल गांधी की सोशल मीडिया टीम से संपर्क किया और एक सदस्य ने ऑल्ट न्यूज़ से पुष्टि की कि तस्वीर नकली थी.
कुल मिलाकर, डार्क सनग्लासेस पहने एक महिला (जिसे कुछ लोग वेरोनिक कार्टेली के रूप में पहचानते हैं) के साथ राहुल गांधी की वायरल सेल्फ़ी असली नहीं है और संभवतः AI-जनरेटेड है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




