सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल है. इसमें एक पार्क में स्कूल यूनिफ़ॉर्म पहने एक लड़की को बूढ़े आदमी के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है. लड़की कहती है कि वो 18 साल की है और उसने स्कूल शिक्षक से एक मंदिर में शादी कर ली है. वो ये भी कहती है कि जब उसके परिवार को पता चला कि वो तीन महीने से प्रेग्नेंट है तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और चाहते थे कि वो इस बच्चे का गर्भपात करा दे. हालांकि, लड़की ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती है. कैमरे के पीछे मौजूद व्यक्ति ये पूछता है कि वो व्यक्ति शादी से पहले कैसे संबंध बना सकता है, तो बुज़ुर्ग व्यक्ति का कहना है कि वो लड़की को अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा देना चाहता है.

इस वीडियो को @Munna Brother114 नामक यूज़र ने 21 जून को शेयर किया. कैप्शन में कहा गया है कि बुज़ुर्ग आदमी एक छोटी लड़की से इश्क लड़ा रहा था जो उसकी औलाद के समान है.

19 और 20 जून को ट्विटर यूज़र @GaneshS38500793, @SoniDurgaप्रसाद, और @MAYANK8090 ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, *कौनी सी गाली देनी चाहिए इन दोनों को याद नहीं आ रहा है* ये वीडियो कहां का है पता नहीं है.”

वीडियो यूट्यूब पर भी वायरल है. इसे हाल ही में कई चैनल्स ने शेयर किया है जिनमें OFFICIAL143, ऑवर फैमिली, बनारस की तस्वीर, कट्टर हिंदू, पब्लिक न्यूज़ 2.0, तीसरी जंग वर्ल्ड, मुन्ना बजरंगी RRR*, पूजा मौर्य और अन्य शामिल हैं.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

जब हमने वीडियो के एक की-फ़्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें यूट्यूब पर इसका एक लंबा वर्जन मिला. ये वीडियो 7 मिनट 26 सेकेंड का है. इसे सौरभ वर्मा (@SourbhVermaa) नामक यूज़र ने अपलोड किया था.

सौरभ वर्मा का एक इंस्टाग्राम पेज भी है जिसमें खुद को ‘वीडियो क्रिएटर’ बताया है.

15 जून, 2023 को फ़ेसबुक पर प्रीत ढिल्लन ऑफ़िशियल नामक एक पेज ने भी ये वीडियो शेयर किया था. पेज केटेगरी में ‘आर्टिस्ट’ का ज़िक्र है जिससे पता चलता है कि वीडियो आर्ट का काम हो सकता है और ये कोई असली घटना का नहीं है.

हमने पेज पर दिए गए फ़ोन नंबर पर कॉल किया. इस पेज को चलाने वाले ने कहा, ”ये कोई असली घटना नहीं है. लड़की गर्भवती नहीं है.” इसके कुछ देर बाद वीडियो को पेज से डिलीट कर दिया गया.

हमें वीडियो में दिख रहे बुज़ुर्ग शख्स और लड़की का एक और वीडियो मिला जिसे शिवम_शॉर्ट_195 ने इसी साल 26 फ़रवरी को यूट्यूब पर पोस्ट किया था. लेकिन इस वीडियो में ये लोग खड़े दिख रहे हैं. बातचीत बिल्कुल ऊपर डिये गए वीडियो जैसी है. इस चैनल के ज़्यादातर वीडियो में ‘गोल्डन भैया प्रैंक वीडियो’ टाइटल का इस्तेमाल किया गया है. हमने अलग-अलग वीडियो की जांच की जिसके बाद ये कंफ़र्म किया जा सकता है कि ये एक ‘प्रैंक’ वीडियो चैनल है.

हमें 3 मार्च को यूट्यूब पर कौसर खान द्वारा पोस्ट किया गया एक और वीडियो मिला जिसमें वही दोनों आर्टिस्ट थे. ये वीडियो भी पिछले वीडियो जैसा ही है, सिवाय इस बात के कि लड़की ने अलग स्कूल यूनिफ़ॉर्म पहनी है. इस वीडियो में 28 सेकेंड पर एक डिस्क्लेमर है जिसमें कहा गया है: “ये वीडियो पूरी तरह से सिर्फ मनोरंजन के मकसद से बनाया गया है. वीडियो में जाति, रंग, वंश, राष्ट्रीय मूल, जातीय समूह की पहचान, उम्र, धर्म, मैटर्नल या पैटर्नल स्टेटस, शारीरिक या मानसिक विकलांगता, लिंग, सेक्सुअल पहचान, जेंडर, जेंडर पहचान या अभिव्यक्ति के आधार पर अपमान या बदनाम करने का कोई इरादा नहीं है.”

दिसंबर 2022 में ऑल्ट न्यूज़ ने ज़ी हिंदुस्तान के एक पत्रकार द्वारा शेयर किए गए वीडियो की फ़ैक्ट-चेक की थी जिसमें यही बुज़ुर्ग व्यक्ति था. उस वीडियो में भी ये व्यक्ति अपने से काफी कम उम्र की महिला के साथ शादी करते नज़र आ रहा है. इस वीडियो के असली वर्जन में 39 सेकंड पर वही डिस्क्लेमर है.

कुल मिलाकर, 18 साल की एक स्कूली छात्रा और 55 साल के व्यक्ति के सबंध को दिखाने वाला वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. स्कूल शिक्षक की भूमिका निभाने वाले ऐक्टर ने कई अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो में भी इसी तरह की भूमिकाएं निभाई हैं.

श्रेयतामा दत्ता ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.

 

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: