“#बुलंदशहर_इज्तेमा के बवाल के बाद कई स्कूलों में बच्चे फँसे है, रो रहे है, लोग जंगल में है, घरों के दरवाज़े बंद कर के लोग सहमे हूए है- सुदर्शन से लाईव बातचीत में स्थानीय लोग। #बुलंदशहर_में_बवाल @SudarshanNewsTV पर लाईव”। सुदर्शन न्यूज़ के मुख्य संपादक सुरेश चव्हाणके ने यह संदेश ट्वीट किया था। तब्लीगी इज्तेमा तीन दिवसीय इस्लामी सम्मेलन है जो 1-3 दिसंबर से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था। 3 दिसंबर को बुलंदशहर जिले के सियाना तहसील में कथित अवैध गाय हत्या के विरोध में भीड़ द्वारा पुलिस के साथ टकराव के बाद एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी। सुदर्शन न्यूज ने शीर्षक “बुलंदशहर_इज्तेमा के बवाल” के साथ ट्वीट करके सूचित किया कि इज्तेमा भी किसी न किसी रूप से इस हिंसा से जुड़ा हुआ है जिसमें पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गयी थी।
#बुलंदशहर_इज्तेमा के बवाल के बाद कई स्कूलों में बच्चे फँसे है, रो रहे है, लोग जंगल में है, घरों के दरवाज़े बंद कर के लोग सहमे हूए है- सुदर्शन से लाईव बातचीत में स्थानीय लोग। #बुलंदशहर_में_बवाल @SudarshanNewsTV पर लाईव
— Suresh Chavhanke STV (@SureshChavhanke) December 3, 2018
चव्हाणके 3 दिसंबर को बुलंदशहर में गोहत्या की अफवाहों के बाद हुई हिंसा का जिक्र कर रहे थे। हिंसा में गौरक्षको की भीड़ द्वारा एक पुलिस निरीक्षक को मार दिया गया था। बेकाबू भीड़ ने वाहनों में आग लगाई और राज्य संपत्ति को भी निशाना बनाया। चव्हाणके ने बुलंदशहर में हुई इज्तेमा सम्मलेन को इस हिंसा के साथ जोड़ा है। एक अन्य ट्वीट में, चव्हाणके ने “तब्लीगी जमात” को इज्तेमा का आयोजक बताया, और कहा कि यह सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर पहले से है।
#बुलंदशहर_इज्तेमा के आयोजक “तब्लीगी जमात” सुरक्षा एजन्सियो के रडार पर पहले से है। आज भी करोड़ों लोगों को कभी भी कही भी एक करने की क्षमता रखते है यह। कई देशों के साथ हि कई संदिग्ध संस्थाओं से है लिंक का इनपुट https://t.co/0b8b2bVUes
— Suresh Chavhanke STV (@SureshChavhanke) December 3, 2018
सुदर्शन न्यूज़ ने 2 दिसंबर को प्राइम टाइम पर एक कार्यक्रम भी प्रसारित किया था। चव्हाणके ने उसी दिन अपने ट्वीट में इज्तेमा को मजहबी आयोजन के बहाने शक्ति प्रदर्शन को दिखाना बताया था।
बुलंदशहर में मजहबी आयोजन या इसके बहाने शक्ति प्रदर्शन ? भोपाल गैस त्रासदी से क्या सीखा हमने ? #BindasBol https://t.co/T6lLfBMfRt
— Suresh Chavhanke STV (@SureshChavhanke) December 2, 2018
बुलंदशहर पुलिस द्वारा स्पष्टीकरण
बुलंदशहर पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से स्पष्ट किया कि शहर में जो हिंसा की घटनाये हुई है उसका इज्तेमा कार्यक्रम से कोई संबंध नही है। चव्हाणके के ट्वीट को जवाब देते हुए, पुलिस ने झूठी खबरे ना फैलाने की अपील भी की है।
कृपया भ्रामक खबर न फैलाएं। इस घटना का इज्तिमा कार्यक्रम से कोई संबंध नही है। इज्तिमा सकुशल सम्पन्न समाप्त हुआ है। उपरोक्त घटना इज्तिमा स्थल से 45-50 किमी थाना स्याना क्षेत्र मे घटित हुई है जिसमे कुछ उपद्रवियो द्वारा घटना कारित की गयी है।इस संबंध मे वैधानिक कार्यवाही की जा रही है https://t.co/TwouiJoqhu
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) December 3, 2018
उपर्युक्त ट्वीट में, बुलंदशहर पुलिस ने कहा है कि हिंसा, इज्तेमा आयोजन स्थल से लगभग 45-50 किलोमीटर दूर हुई थी, और कहा कि जांच वर्तमान में चल रही है।
यह ध्यान देने वाली बात है कि इज्तेमा सम्मलेन दारीयापुर नामक इलाके में आयोजित की गई थी, जबकि हिंसा की घटना जिसमें पुलिस निरीक्षक की हत्या हुई वो सियाना के चिंगरावती गांव में हुई। ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल मैप का उपयोग करते हुए पाया कि दोनों स्थानों के बीच की दूरी लगभग 49 किलोमीटर है, जो पुलिस के इस दावे से मेल खाती है कि इज्तेमा सम्मलेन स्थल से 45-50 किलोमीटर दूर हिंसा हुई थी।
बुलंदशहर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा स्पष्टीकरण के बाद भी सुदर्शन न्यूज़ के मुख्य संपादक- सुरेश चव्हाणके ने अभी तक माफी तो नहीं ही मांगी है और ना ही अपने ट्वीट को डिलीट किया है।
इससे पहले जुलाई 2018 में भी, सुदर्शन न्यूज़ ने यूपी पुलिस के खिलाफ मस्जिद द्वारा फरमान पारित करने की झूठी खबर द्वारा दुष्प्रचार फैलाया था। इस प्रकार की रिपोर्टिंग हिंसा को और भड़काने का काम करती है और हिन्दू मुस्लिम संबंधों को बिगाड़ने का काम भी करती है जो पहले से ही तनाव के दौर में हैं। सोशल मीडिया में सांप्रदायिक भावनाओं को फ़ैलाने का यह कोई नया प्रयास नहीं है, लेकिन एक न्यूज़ चैनल द्वारा सांप्रदायिकता की आग को फैलाना चिंताजनक जरूर है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.