कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद से अपराध के अलग-अलग पहलुओं के बारे में सोशल मीडिया पर कई अनवेरिफ़ाईड सिद्धांतों को आगे बढ़ाया गया. 9 अगस्त को लाश पाए जाने के तुरंत बाद, दो जूनियर डॉक्टर – आर्शीयान आलम और गोलम आज़म – के नाम ‘असली दोषियों’ के रूप में चर्चा में आने लगे. कुछ लोगों ने दावा किया कि अपराध करने के बाद वे देश से भाग गए.

ऑल्ट न्यूज़ ने इन मामलों पर विस्तृत रिपोर्ट पब्लिश की. हमारी जांच में, हमने पाया कि अपराध के समय उनमें से कोई भी अस्पताल के इमरजेंसी बिल्डिंग में नहीं था. आर्शीयान अपने घर पर था; गोलाम अपने हॉस्टल में था. और उनमें से कोई भी अभी फरार नहीं है.

हाल ही में, इस क्राइम के असली अपराधियों के रूप में कुछ और नाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सऐप मेसेज पर शेयर किए गए हैं. उनमें से एक हैं तानिया यास्मीन/तानिया यास्मीन खातून. कुछ एक्स (ट्विटर) यूज़र्स ने ये दावा करते हुए उसकी कथित तस्वीरें भी शेयर की हैं कि वो कथित रेप और हत्या में सीधे तौर पर शामिल थी.

@rajasolanki71070 नामक एक यूज़र ने पीड़िता की तस्वीर के साथ हरे रंग के स्क्रब और मास्क पहने एक महिला की तस्वीर ट्वीट की और दावा किया कि वो महिला पीड़िता की दोस्त तानिया यास्मीन थी जिसने पीड़िता को प्रताड़ित करते समय उसके हाथ पकड़े थे. इसके बाद उसने ‘हिंदू बहनों’ से आग्रह किया कि वे ‘ऐसी लड़कियों’ से दोस्ती न करें.

कुछ अन्य X यूज़र्स ने एक साथ दो तस्वीरें शेयर कीं. इन ट्वीट्स में गुलाबी शर्ट पहने एक व्यक्ति की पहचान डॉ. शाहबाज़ खान के रूप में की गई है, जो अपराध में शामिल 6 ‘सीनियर डॉक्टरों’ में से एक है. नीचे कुछ स्क्रीनशॉटदिए गए हैं:

This slideshow requires JavaScript.

तस्वीरें

रिवर्स इमेज सर्च और कीवर्ड सर्च से हमें उपरोक्त तस्वीरों के सोर्स का पता चला. दोनों तस्वीरें शाहबाज खान और तानिया यास्मीन नामक व्यक्तियों के लिंक्डइन प्रोफ़ाइल से ली गई थीं. लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के मुताबिक, शाहबाज़ कोलकाता में एक कॉलेज छात्र हैं. तानिया एक ऑपरेशन-थिएटर टेकनीशियन है जो कोलकाता के एक निजी अस्पताल में काम करती है. हम उनकी पहचान गुप्त रखने के लिए उनके बारे में और जानकारी नहीं दे रहे हैं.

This slideshow requires JavaScript.

किसी ने इन नामों के साथ गूगल सर्च किया और सर्च रिजल्ट में दिखाई देने वाले लिंक्डइन पेज से ये तस्वीरें उठा ली हैं.

ऑल्ट न्यूज़ ने तानिया यास्मीन से बात की

हमारी मुलाकात तानिया यास्मीन से हुई जो हुगली ज़िले की रहने वाली हैं और अब कोलकाता में रहती हैं. वो चिकित्सक नहीं हैं. वो एक निजी अस्पताल में OT टेक्नीशियन के रूप में काम करती हैं. तानिया ने फ़रवरी 2021 से मई 2023 तक RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स (OT टेक्नीशियन) किया. उन्होंने हमें बताया, “आखिरी बार मैं RG कर दिसंबर 2023 में गई थी. मैं वहां अपना प्रमाणपत्र लेने के लिए गई थी.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं 9 अगस्त को काम पर थी और रात में अपने पीजी आवास पर थी. मुझे अगले दिन न्यूज़ से इस क्राइम के बारे में पता चला. पीड़िता को जानने का कोई सवाल ही नहीं है.”

“कुछ दिनों बाद, मुझे पता चला कि मेरा नाम और फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल लिंक कुछ यूज़र्स शेयर कर रहे हैं जिन्होंने लिखा था कि मैं पीड़िता की दोस्त थी और मैंने देश छोड़ दिया है. फिर मुझे फ़ेसबुक पर गंदी गालियों और धमकियों वाले मेसेज मिलने लगे. इसके बाद मैंने कोलकाता पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.”

तानिया ने ऑल्ट न्यूज़ के साथ फ़ेसबुक मेसेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. हमने पाटुली पुलिस स्टेशन में कोलकाता पुलिस के साइबर अपराध सेल में दर्ज शिकायत की एक कॉपी भी देखी. शिकायत में नामित यूज़र सुदीप्त कर और ऐश्वर्या सरकार हैं.

ऑल्ट न्यूज़ ने पुलिस, RG कर डॉक्टर्स से बात की

हमने RG कर में अपने तीन सोर्स (दो ट्रेनी और एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी) से तानिया यास्मीन के बारे में पूछा. उन सभी ने कहा कि वे इस नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानते.

कोलकाता पुलिस के एक सोर्स ने हमें बताया कि तानिया यास्मीन नामक कोई भी व्यक्ति RG कर रेप और हत्या की जांच के दायरे में नहीं आया है. सोर्स ने ऑल्ट न्यूज़ को बताया, “ इस केस में किसी तानिया यास्मीन खातून की हमने जांच नहीं की है. और हमारी जांच के मुताबिक, वो उन लोगों में से नहीं है जिन्होंने पीड़िता के साथ डिनर किया था.”

ऑल्ट न्यूज़ को उन चार अन्य जूनियर डॉक्टरों के नाम भी पता हैं जिनसे मामले के संबंध में CBI ने पूछताछ की थी. इनमें तानिया यास्मीन या तानिया यास्मीन खातून नाम की कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं है.

कुल मिलाकर, इस दावे को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि तानिया यास्मीन नामक कोई लड़की कोलकाता के RG कर अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के कथित रेप और हत्या में शामिल थी. इस संदर्भ में तानिया यास्मीन नाम की एक OT टेक्नीशियन की तस्वीर ग़लत तरीके से वायरल की जा रही है.

(शिंजिनी मजूमदार और ओइशानी भट्टाचार्य के इनपुट के साथ)

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

Indradeep, a journalist with over 10 years' experience in print and digital media, is a Senior Editor at Alt News. Earlier, he has worked with The Times of India and The Wire. Politics and literature are among his areas of interest.