इन दिनों सोशल मीडिया पर राजस्थान के डीडवाना कुचामन का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में यूनिफॉर्म पहने कुछ लड़कियां नीले रंग का टी-शर्ट पहने व्यक्ति को डांटते फटकारते नज़र आती हैं. दावा है कि एक लड़की रिचार्ज करवाने के लिए गई थी लेकिन दुकानदार ने रिचार्ज से पहले लड़की को ‘I Love You’ बोलने के लिए कहा. और बाद में दुकानदार ने रिचार्ज के पैसे लेने से भी मना कर दिया और अश्लील हरकतें करने लगा. बाद में लड़की अपने दोस्तों के साथ आयी और दुकानदार सरफराज़ की पिटाई की. ध्यान दें कि वायरल मेसेज में लड़की से बद्दतमिज़ी करने वाले शख्स का नाम कथित तौर पर सरफ़राज बताया गया है.

वेरिफ़ाइड X- यूज़र ‘बाबा बनारस‘ ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)

वेरिफ़ाइड X यूज़र ‘सत्य_अन्वेषी‘ ने भी ऐसे ही क्लैम के साथ ये वीडियो ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)

X यूज़र ‘सनातनी योद्धा‘ ने “सेक्यूलर हिन्दुओं, इस्लामिसट जेहादि” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए यही दावा दोहराया है. (आर्काइव लिंक)

X यूज़र ‘अभिनव भारत’ ने वेरिफ़ाइड X हैन्डल ‘Frontalforce’ के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, “न्याय दिया गया”. (आर्काइव लिंक)

वेरिफ़ाइड X यूज़र ‘Frontalforce’, X यूज़र ‘Prof Sudhanshu’ और X यूज़र ‘Megh Updates’ इन सभी ने भी ऐसे ही दावों के साथ शेयर किया गया था. हालांकि, इन सभी ट्वीट्स को ये रिपोर्ट लिखे जाने तक डिलीट कर दिया गया है.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के साथ किये गए दावों के बारे में की-वर्ड्स सर्च किया. हमें ETV भारत राजस्थान का 31 अगस्त 2024 का आर्टिकल मिला. इस रिपोर्ट का टाइटल था: महाविद्यालय की छात्राओं ने किया मनचले का इलाज, पुलिस ने शांति भंग के आरोप में किया गिरफ़्तार – Molestation of Girl Students”. इस रिपोर्ट में थानाधिकारी सुरेश चौधरी के हवाले से लिखा है कि युवक “ओमप्रकाश” को इस मामले में शान्ति भंग के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

हमें 1 सितंबर 2024 की दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में लिखा है, “छात्रा ने बताया कि दुकानदार “ओमप्रकाश” ने कहा कि और लोगों से 60 रुपए लेता हूं आप 40 दे दो. जाने लगी तो कहा कि चाय का ऑर्डर किया है आप चाय पीकर जाओ लेकिन छात्रा ने कहा कि वो चाय नहीं पीती है, ये कहकर जाने लगी तो दुकान मालिक ने उसका हाथ पकड़ लिया.” (आर्काइव लिंक)

 

 

हमने देखा कि X यूज़र ‘Megh Updates’ के वायरल पोस्ट पर डीडवाना- कुचामन पुलिस को रिप्लाइ में बताया कि इस मामले में पुलिस ने ओमप्रकाश नाम के दुकानदार को गिरफ़्तार किया. (आर्काइव लिंक)

कुल मिलाकर, राजस्थान के डीडवाना-कुचामन में लड़की से छेड़छाड़ की घटना का वीडियो गलत सांप्रदायिक ऐंगल के साथ शेयर किया गया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: