हाल ही में सऊदी अरब के रियाद में जॉय अवॉर्ड्स 2026 आयोजित हुआ था. इसमें कई देशों के एक्टर्स शामिल हुए थे. इसी ईवेंट के एक सेगमेंट को भारतीय एक्टर शाहरुख खान प्रेजेंटर के तौर पर होस्ट कर रहे थे. इसी बीच टर्किश एक्ट्रेस हान्दे अर्सेल का एक इवेंट के दौरान मोबाइल फ़ोन से फ़ोटो क्लिक करते हुए तस्वीर सामने आई. इसके बाद शाहरुख खान के फैंस ने टर्किश एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वह शाहरुख खान की तस्वीर क्लिक कर रही थी, और उन्हें किंग खान का फैन गर्ल बताया.

इसके बाद से सोशल मीडिया पर टर्किश एक्ट्रेस के कथित इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया जाने लगा जिसमें भारतीय एक्टर शाहरुख खान की तस्वीर की ओर निशान बनाकर लिखा है, “ये अंकल कौन हैं? मैं अपनी दोस्त अमीना खान का वीडियो बना रही थी, मैं उनकी फैन नहीं हूँ”.
इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान सऊदी अरब के रियाद में जॉय अवॉर्ड्स 2026 को होस्ट करने गए थे. एक्ट्रेस हान्दे अर्सेल का एक क्लिप वायरल हुआ जिसमें SRK स्टेज पर थे. खबरें आईं कि हांडे शाहरुख खान की फैनगर्ल हैं, लेकिन उन्होंने शाहरुख खान को जानने से ही इनकार कर दिया और उन्हें अंकल कहा.

कई मीडिया आउटलेट्स ने भी इस वायरल कथित इंस्टाग्राम स्टोरी को आधार बनाकर खबर लिख दिया जिसमें दावा किया गया कि टर्किश एक्ट्रेस हान्दे अर्सेल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शाहरुख खान को ‘ये अंकल कौन हैं’ कह दिया. इसमें एबीपी न्यूज़, मनी कंट्रोल, भास्कर इंग्लिश, अमर उजाला, ज़ूम इंटेरटैनमेंट टीवी आदि शामिल हैं.
एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक वायरल पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए एक्ट्रेस हान्दे अर्सेल ने अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि ये फ़र्ज़ी है.
This is fake.
— Hande Erçel (@HandeErcel) January 20, 2026
गौर करने वाली बात ये है कि इंस्टाग्राम स्टोरी का जो स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है वो हर जगह 16 मिनट पहले लिया गया दिखाता है. अगर ये सच होता तो इसके और भी वर्जन होते जहां समय कुछ और दिखता लेकिन इस केस में ऐसा नहीं है. कुल मिलाकर, कई मीडिया आउटलेट्स ने एक फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट को आधार बनाकर खबर चलाया कि टर्किश एक्ट्रेस ने भारतीय एक्टर शाहरुख खान को जानने से इनकार किया और कहा कि “ये अंकल कौन हैं?”
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




