मध्य प्रदेश में 27 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, इसी सन्दर्भ में एक वीडियो शेयर हो रहा है. नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया (NSUI), राजस्थान के पूर्व सेक्रेटरी कृष्ण मोहन शर्मा ने 15 सितम्बर को ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “चप्पल जुते से स्वागत होना सुरु हो गया है मामा जी को अब समझ जाना चाहिए।” वीडियो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक सभा को संबोधित कर रहे हैं. इतने में ऑडियंस में नारेबाज़ी शुरू होती है और स्टेज की ओर एक चप्पल फेंकी जाती है. सीएम के आस-पास खड़े सुरक्षाकर्मी उनके इर्द-गिर्द घेरा बना लेते हैं. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक वीडियो को 61 हज़ार बार देखा जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव)
चप्पल जुते से स्वागत होना सुरु हो गया है मामा जी को अब समझ जाना चाहिए। pic.twitter.com/z4eE2B4dfK
— Krishna Mohan Sharma (@KrishnaMohanSha) September 15, 2020
ये वीडियो इसी दावे से फ़ेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल हुए इस वीडियो में किसी ने भी मास्क नहीं पहना है. हमने की-वर्ड्स सर्च किया तो पता चला कि ये वीडियो 2018 का है. 3 सितम्बर 2018 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस घटना का ज़िक्र है. इसमें नवभारत टाइम्स, वन इंडिया, टाइम्स ऑफ़ इंडिया, NDTV, ABP न्यूज़, द हिन्दू आदि प्रमुख नाम हैं.
पत्रिका की 4 सितम्बर, 2018 की रिपोर्ट के अनुसार, चप्पल फेंके जाने से पहले शिवराज सिंह चौहान के रथ पर पथराव की घटना भी हुई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे कांग्रेस की साज़िश करार दिया था. पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने पत्रिका को बताया था कि इस मामले में तीन लोगों की गिरफ़्तारी हुई थी.
इस तरह 2018 में शिवराज सिंह चौहान पर चप्पल फेंके जाने का वीडियो हाल की घटना बताकर शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.