कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए लिखा गया, “बिजनौर, यूपी के एक मदरसे से बरामद हजारों गन, तलवारों समेत हथियारों का जखीरा। मदरसे के संचालक समेत 6 लोग गिरेफ्तार। बड़े पैमाने पर दंगा कराने की साजिश थी। भूल गए कि बिजनौर यूपी में है और सीएम हैं योगी। अब सभी मदरसों को बंद करने की मांग उठने लगी है। कोई नहीं बचेगा।”
बिजनौर, यूपी के एक मदरसे से बरामद हजारों गन, तलवारों समेत हथियारों का जखीरा। मदरसे के संचालक समेत 6 लोग गिरेफ्तार। बड़े पैमाने पर दंगा कराने की साजिश थी। भूल गए कि बिजनौर यूपी में है और सीएम हैं योगी। अब सभी मदरसों को बंद करने की मांग उठने लगी है। कोई नहीं बचेगा। pic.twitter.com/Bv6DE51tUN
— kuldeep kharb (@kharb34) November 8, 2020
और भी कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी यही दावा किया.
बिजनौर, यूपी के एक मदरसे से बरामद हजारों गन, तलवारों समेत हथियारों का जखीरा। मदरसे के संचालक समेत 6 लोग गिरेफ्तार। बड़े पैमाने पर दंगा कराने की साजिश थी। भूल गए कि बिजनौर यूपी में है और सीएम हैं योगी। अब सभी मदरसों को बंद करने की मांग उठने लगी है। कोई नहीं बचेगा। pic.twitter.com/vhnFsJENae
— P.N.Rai (@PNRai1) November 8, 2020
फ़ैक्ट-चेक
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के बिजनौर ज़िले की मस्जिद में हथियार मिलने की बात सच है. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, “पुलिस ने 10 जुलाई, 2019 को अवैध हथियार की एक टिप मिलने के बाद मदरसा दारुल कुरआन हमीदिया में रेड मारी थी और 8 कार्ट्रिज वाली .32 बोर की पिस्तल, 16 कार्ट्रिज का .32 बोर वाला एक तमंचा और 16 कार्ट्रिज वाले .315 बोर के 3 तमंचे समेत पांच हथियार बरामद किए थे.”
लेकिन वायरल हो रही 4 तस्वीरों में से केवल एक ही इस घटना से जुड़ी है.
बिजनौर पुलिस के मुताबिक, बरामद किये गये हथियार अवैध हथियार रैकेट का हिस्सा थे. इस मामले में जुलाई 2019 में 6 लोगों की गिरफ़्तारी हुई थी.
थाना शेरकोट @bijnorpolice द्वारा मदरसे में अवैध शस्त्रों की तस्करी करते 06 अभियुक्तगण 01 पिस्टल, 04 तमंचे व भारी मात्रा में कारतूसों सहित गिरफ्तार। #uppolice @Uppolice @adgzonebareilly @digmoradabad @News18India pic.twitter.com/WDj3kkBfIu
— Bijnor Police (@bijnorpolice) July 11, 2019
फ़ोटो 2
ऑल्ट न्यूज़ ने इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें टम्बलर (Tumblr) पर पब्लिश की हुई एक फ़ोटो मिली. इसे मार्च 2019 में पोस्ट किया गया था. चूंकि बिजनौर में जुलाई, 2019 में हथियार बरामद हुए थे इसलिए मार्च 2019 में पब्लिश हुई फ़ोटो उससे जुड़ी नहीं हो सकती.
फ़ोटो 3
ऑल्ट न्यूज़ ने इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया और शामली पुलिस का एक ट्वीट मिला जिसमें ये तस्वीर दिखाई देती है. इस ट्वीट के मुताबिक, एक मदरसे में छापा मारने के बाद वहां से नाजायज़ दस्तावेज़, विदेशी मुद्रा और मोबाइल फ़ोन्स बरामद हुए थे. इस ट्वीट में छापे की कार्रवाई के बाद गिरफ़्तारी की तस्वीरें हैं. ये घटना भी जुलाई 2019 की है.
शामली पुलिस ने 04 विदेशियों व तीन विभिन्न मदरसों से संबंधित 03 नफर मोहतमिम/मदरसा संचालक समेंत 07 संदिग्ध किये गिरफ्तार,नाजायज दस्तावेज,देशी-विदेशी मुद्रा समेत कई मोबाईल फोन बरामद। @Uppolice @policenewsup @adgzonemeerut @digsaharanpur pic.twitter.com/BeCYFbbZi3
— Shamli Police (@shamlipolice) July 29, 2019
फ़ोटो 4
ये तस्वीर गुजरात के राजकोट की है. इसमें दिख रही तलवारें मदरसे से नहीं, बल्कि अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर एक होटल से बरामद हुई थी. ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी इसका फै़क्ट-चेक किया था.
यानी शेयर की जा रही सभी तस्वीरें अलग-अलग घटनाओं की हैं और सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा ग़लत है.
ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें:
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.