सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें भीड़ वर्दी पहने एक शख्स के कपड़े उतार रही है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस की वर्दी पहने इस व्यक्ति ने अपनी शर्ट के नीचे कई कपड़े पहने हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि इस पुलिसकर्मी का नाम सलीम है और इसने एक मॉल से कपड़े चुराने की कोशिश की. वीडियो के साथ शेयर किये जा रहे मेसेज में मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधा गया है. ट्विटर यूज़र सौरव ने लाइव हिंदुस्तान द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो ट्वीट करते हुए ऐसी ही बातें लिखीं. (आर्काइव लिंक)
लखनऊ: मॉल में खरीदारी करने गए सिपाही सलीम की चोरी के आरोप में हुई पिटाई, ट्रायल रूम में वर्दी के नीचे चोरी कर तीन शर्ट पहन कर निकले सलीम की पोल खुली।
Sudhar jao jihadiyo #Lucknow pic.twitter.com/Eca8DJh1k6— Saurav (@Saurav37383309) February 28, 2021
एक और ट्विटर यूज़र ने इस व्यक्ति को सलीम बताते हुए ये वीडियो ट्वीट किया है. (आर्काइव लिंक)
सलीम का सिनेमा बन गया 😀
लखनऊ: मॉल में खरीदारी करने गए सिपाही सलीम की चोरी के आरोप में हुई पिटाई,,,, ट्रायल रूम में वर्दी के नीचे चोरी कर तीन शर्ट पहन कर निकले सलीम की पोल खुली। #Lucknow pic.twitter.com/LNRtQIXwrn
— highly_baked (@highly_baked) February 27, 2021
फ़ेसबुक यूज़र शंकर चौधरी ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया. (आर्काइव लिंक)
लखनऊ एक Shop में खरीदारी करने गये सिपाही सलीम की चोरी के आरोप में खूब हुई धुनाई ट्रायल रूम में वर्दी के नीचे चोरी कर तीन शर्ट पहन कर निकले पकडे़ गये ये कौम को कितना भी पढा़ लिखा दो कोई भी पदवी दे दो पर काम वही करेंगे जो इनके संस्कार है ऐसे लोगों के वजह से दूसरे पुलिस वाले भी बदनाम होते है
Posted by शंकर चौधरी on Saturday, 27 February 2021
फ़ेसबुक और ट्विटर पर काफ़ी शेयर किया गया है. फ़ेसबुक पेज ‘Khabar AB Tak Ki’ ने ये वीडियो शेयर करते हुए इस पुलिसकर्मी का नाम सलीम बताया है.
फ़ैक्ट-चेक
लाइव हिंदुस्तान ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मॉल में चोरी करने के आरोप में एक सिपाही को पीटा गया था. लाइव हिंदुस्तान ने ट्वीट में कहीं भी पुलिसकर्मी की पहचान नहीं बताई है.
लखनऊ: मॉल में खरीदारी करने गए सिपाही की चोरी के आरोप में हुई पिटाई, ट्रायल रूम में वर्दी के नीचे चोरी कर तीन शर्ट पहन कर निकले सिपाही की पोल खुली। #UttarPradesh pic.twitter.com/oIcKCpoOcX
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 25, 2021
की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें 26 फ़रवरी 2021 की जागरण की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में इस घटना को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया गया है. आर्टिकल के मुताबिक, “पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आदेश कुमार खरीदारी के बहाने वीमार्ट में गया था. कुछ देर तक इधर उधर टहलने के बाद वह ट्रायल रूम में चला गया. आरोप है कि आरोपित सिपाही ने तीन शर्ट पहनकर ऊपर से वर्दी पहन ली और बाहर निकलने लगा. इसी बीच गेट पर लगा सायरन बज गया. गार्ड ने सिपाही को रोक लिया. इस दौरान कई कर्मचारी वहां एकत्र हो गए. चेकिंग के दौरान पता चला कि सिपाही कपड़े चोरी कर ले जा रहा था. इसके बाद कुछ लोगों ने सिपाही की पिटाई कर दी. इसका वीडियो बनाकर लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया”. आर्टिकल में दी गई जानकारी के मुताबिक, आदेश कुमार को सस्पेन्ड कर दिया गया था.
भारत समाचार ने भी इस घटना के बारे में ट्वीट करते हुए इस पुलिसकर्मी का नाम आदेश कुमार बताया.
आज तक की रिपोर्ट में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के हवाले से बताया गया कि इस पुलिसकर्मी का नाम आदेश कुमार था. इस चोरी की हरकत को देखते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया था.
कुल मिलाकर, उत्तर प्रदेश में आदेश कुमार नाम के पुलिसकर्मी के मॉल से कपड़े चुराने का वीडियो सांप्रदायिक दावे से शेयर किया गया और उसका नाम सलीम बताया गया. इससे पहले भी अमेरिका में पिज़्ज़ा बनाते वक़्त उसमें थूक मिलाने का वीडियो सांप्रदायिक दावे से शेयर किया गया था.
पतंजलि ने कहा कि WHO ने कोरोनील को दे दी मंज़ूरी, मीडिया ने बगैर जांचे ख़बर चलाई :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.