देश भर में चल रहे भारी विरोध के बावजूद 11 दिसम्बर, 2019 को नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 (CAB) राज्यसभा में पारित हो गया। इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे शेयर करने वाले यह दावा कर रहे हैं कि यह असम में बांग्लादेशियों को अवैध रुप से घुसते हुए दर्शाता है। ट्विटर हैंडल @sagenaradamuni जिसे निर्मला सीतारमण और पियूष गोयल के कार्यालय साहित 60000 लोग फॉलो करते हैं, ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “मोटू भाई अमित शाह जी, हमें अवैध घुसपैठियों को रोकने के लिए ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया की जरूरत है। कृपया तत्काल #NRC और सीमा सुरक्षा बढ़ाएँ। यह असम में भारत-बांग्लादेश की सीमा है। अपुष्टिकृत!” -(अनुवाद)

कई यूज़र्स ने इसे शेयर करते हुए समान दावे के साथ #CABBill2019 #CitizenshipAmmendmentBill2019 #CitizenshipAmendmentBill2019 का इस्तेमाल किया है।

फेसबुक पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया गया कि, “बांग्लादेशी असम की तरफ आ रहे हैं।” -(अनुवाद)

मीडिया की खबर

इस वीडियो को कई की फ्रेम्स में तोड़कर इसका रिवर्स सर्च करने से हमें कुछ मीडिया संगठन के रिपोर्ट मिले। न्यूज़ नेशन ने जनवरी, 2019 में “सिल्चर सीमा से बांग्लादेशी प्रवासियों की घुसपैठ का वीडियो” शीर्षक से इसपर रिपोर्ट प्रकाशित किया था।

न्यूज़ लाइव, प्राग न्यूज़ जैसे कुछ अन्य चैनल ने भी जनवरी, 2019 में इसपर वीडियो रिपोर्ट किया था। हालांकि किसी भी संगठन ने साफ़ तौर पर यह नहीं बताया है कि यह वीडियो कब का है।

4 साल पुराना वीडियो

ऑल्ट न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो में दिख रहे समान बॉर्डर के दृश्य कुछ ऐसे समारोह के दौरान भी देखे जा सकते हैं, जिसे भारत-बांग्लादेश का ‘मिलन मेला’ कहा जाता है। YouTube पर कई यूज़र्स ने ऐसे मिलन समारोह के वीडियो अपलोड किए हैं और उनके अनुसार यह हर साल अप्रैल और दिसम्बर में मनाया जाता है। इस मिलन मेला में भारत-बांग्लादेश के लोगों को बिना बार्डर पार किए मिलने कि इजाज़त दी जाती है। हालांकि वायरल वीडियो के विपरीत इन वीडियो में किसी को भी बार्डर पार करते हुए नहीं देखा जा सकता है।

इस आधार पर हमने ‘Milan Mela border’ की वर्ड्स से YouTube सर्च किया। कई वीडियो देखने पर स्क्रोल करते हुए हमें वही समान वीडियो भी मिला।

इस वीडियो को बिश्वजीत सरकार नामक यूज़र ने 20 मई, 2015 को अपलोड किया था। वीडियो को “Aboidho probes (Bangladesh to India)” शीर्षक से अपलोड किया गया है। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि Aboidho का बांग्ला में मतलब अवैध होता है। वीडियो के विवरण में इसे “Milon mela 15/04/2015” बताया गया है।

हालांकि ऑल्ट न्यूज़ इस बात की पुष्टि नहीं कर सका है कि इस वीडियो में दिख रहे लोग कहाँ से हैं और क्यों ये बॉर्डर पार कर रहे हैं लेकिन यह स्पष्ट है कि वीडियो साल 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है तो हाल का नहीं हो सकता।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

She specializes in information verification, examining mis/disinformation, social media monitoring and platform accountability. Her aim is to make the internet a safer place and enable people to become informed social media users. She has been a part of Alt News since 2018.