व्हाट्सएप्प पर एक वीडियो असम में नागरिकता संसोधन विधेयक (CAB) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन की पृष्भूमि में प्रसारित है, जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा भीड़ में खड़े लोगों पर कथित रूप से गोलियां चलाया जा रहा है।
ऑल्ट न्यूज़ के आधिकारिक एप्प पर इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए कुछ अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
झारखण्ड पुलिस के मॉकड्रिल का पुराना वीडियो
ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी कई बार इस वीडियो की पड़ताल की है। यह झारखण्ड पुलिस द्वारा खूंटी में आयोजित की गई एक मॉकड्रिल का एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो की की-फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर 1 नवंबर, 2017 को अपलोड किया गया इसका मूल वीडियो मिला था।
ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो में दिख रही एक दुकान “जगदम्बा स्टील” के मालिक से भी इस बात की पुष्टि की है, जिन्होंने हमें बताया कि 31 अक्टूबर, 2017 को इस इलाके में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था।
यह वीडियो पहले भी कई झूठे दावों के साथ साझा किया गया था:
- मंदसौर में पुलिस ने किसानों पर चलायी गोलियां
- पुलिस ने 30 कश्मीरियों को मार गिराया
- भारतीय रेलवे के निजीकरण का विरोध कर रहे बिहार के छात्रों पर पुलिस ने चलायी गोलियां
- कश्मीरियों पर सेना के जवानों ने चलायी गोलियां
इस प्रकार, झारखण्ड में हुए एक मॉकड्रिल का पुराना वीडियो, असम में CAB के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के सन्दर्भ में साझा किया गया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.