अरविन्द केजरीवाल का 11 सेकंड का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ है. इसमें केजरीवाल कह रहे हैं, “अगर मेरे खिलाफ़ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा. और गुजरात वालों, जो कर सकते हो, मेरा बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो.” इसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि उन्होंने गुजरात के लोगों को धमकी दी. इसे 2 अप्रैल को होने वाले आम आदमी पार्टी के रोड शो से ठीक पहले शेयर किया जा रहा है.
में एक पक्का गुजराती हु.
और में ये खंजरवाल को गुजरात इलेक्शन में इसका जवाब दूंगा 0 सीट देके.
बाद में बोलना तूने किस्से पन्गा लिया है. 😡😡
कितने गुजराती और कितने देश भक्त मेरा साथ देंगे इस खंजरवाल को सबक सिखाने में ? pic.twitter.com/Ci5Kptt2V5
— Tanmay Patel (@The_TanmayPatel) March 30, 2022
फ़ेसबुक पर भी ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.
गुजरात वालों तुम क्या बिगाड़ सकते हो?????
सावधान रहें सतर्क रहें गुजरात की जनता इस खुजलीवाल से
#gujaratelection2022 Arvind KejriwalPosted by कांग्रेस के जिजाजी on Wednesday, 30 March 2022
2021 में BJP से जुड़े प्रशांत पटेल उमराव ने एक वीडियो शेयर किया था.
गुजरात के मित्रों, केजरी के इन शब्दों को याद रखियेगा। pic.twitter.com/jW0B5a2Eyn
— Prashant Umrao (@ippatel) September 22, 2021
फ़ेसबुक पर भी ये वीडियो लोग शेयर कर रहे थे.
गुजरात में 21 फ़रवरी 2021 को निकाय चुनावों के लिए मतदान होना था. आम आदमी पार्टी पहली बार गुजरात में निकाय चुनाव लड़ रही थी. इस दौरान भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
गुजरात के सूरत शहर से भाजपा विधायक हर्ष संघवी ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “केजरीवाल जी गुजरात से इतनी नफ़रत क्यों” (आर्काइव लिंक). हर्ष संघवी ने ये वीडियो फ़ेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया. (आर्काइव लिंक)
केजरीवाल जी गुजरात से इतनी नफ़रत क्यों pic.twitter.com/WX8F2XQ8Ob
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) February 19, 2021
गुजराती भाषा में भी ये वीडियो शेयर किया गया. हरेश सवालिया नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “जो गुजराती के पेट से जन्म लिया हो तो ऐसे गुजराती के विरोध में बोलने वाले को गिरा दो…” (आर्काइव लिंक).
फ़ेसबुक पेज ‘Shifuji’ ने ये वीडियो पोस्ट करते इसे 2012 का बताया है. उनके पोस्ट के मुताबिक, ये वीडियो अरविंद केजरीवाल की गुजरात से नफ़रत दिखाता है. (आर्काइव लिंक)
ये वीडियो फ़ेसबुक से लेकर ट्विटर पर वायरल हुआ. गुजराती मेसेज के साथ भी ये वीडियो अच्छा खासा शेयर किया गया.
फ़ैक्ट-चेक
हर्ष के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए आम आदमी पार्टी गुजरात ने वायरल वीडियो के साथ मूल वीडियो ट्वीट किया. रिप्लाई के मुताबिक, “आने वाली स्थानिक स्वराज्य के चुनाव में हार देखकर डरे हुए भाजपा ने अरविंद केजरीवाल का एडिटेड वीडियो शेयर कर भ्रामक दावा किया. ये वीडियो देखने से सच सामने आ जाएगा. इस बार परिवर्तन पक्का है” (अनुवाद). इस मूल वीडियो में अरविंद केजरीवाल के लिप्स मूवमेंट और साउंड मैच नहीं कर रहे है.
આવનારી સ્થાનિક સ્વરાજ્યની ચૂંટણીમાં હાર ભાળી ગયેલું અને ભયભીત થયેલા ભાજપ દ્વારા અરવિંદ કેજરીવાલજીના વિડિઓને એડિટ કરી લોકોને ગેરમાર્ગે દોરવાનું કામ ચાલુ કર્યું છે.
જુઓ આ વિડિઓ એટલે સત્ય સામે આવી જશેબાકી આ વખતે પરિવર્તન નક્કી છે pic.twitter.com/LGFcV8jPT4
— AAP Gujarat (@AAPGujarat) February 19, 2021
18 अक्टूबर 2016 को आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के इस भाषण का पूरा वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था. 31 मिनट के इस वीडियो में आप वायरल वीडियो का हिस्सा 14 मिनट के बाद देख सकते हैं. वीडियो में अरविंद केजरीवाल गुजरात को अमित शाह की चेतावनी बताते हुए ये वाक्य कहते हैं: “जो अमित शाह कहते हैं विजय रुपाणी वही करता है. तो अमित शाह की पूरे गुजरात को चेतावनी है, पूरे गुजरात को चैलेंज है अमित शाह का कि मैं तो गुजरात ऐसे ही चलाऊंगा. अगर मेरे खिलाफ़ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा और गुजरात वालों जो कर सकते हो मेरा बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो. मेरे को याद आ रही है अन्ना आंदोलन की. अन्ना आंदोलन के टाइम पूरा देश खड़ा हो गया था. सारे देश के लोग सड़कों पे उतर आए थे… सारे देश के लोग क्या मांग रहे थे? सारे देश के लोग कह रहे थे कानून बना दो लोकपाल बिल बना दो.”
बता दें कि ये वीडियो अक्टूबर 2016 को गुजरात के सूरत में हुई अरविंद केजरीवाल की रैली का है. NDTV इंडिया के आर्टिकल में बताया गया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात में चार दिनों के दौरे पर थे. अरविंद केजरीवाल ने उस दौरान सूरत में एक रैली को संबोधित किया था. सूरत में पाटीदारों की अच्छी आबादी है और अरविंद केजरीवाल की कोशिश पाटीदार वोटरों को अपनी पार्टी की तरफ़ रिझाने की थी.
कुल मिलाकर, 2016 में गुजरात के सूरत में दिए गए अरविंद केजरीवाल के भाषण का वीडियो क्लिप कर शेयर किया गया. क्लिप्ड वीडियो के ज़रिए गुजरात में होने वाले निकाय चुनावों के दौरान अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने की कोशिश की गई.
अमित शाह ने दी अपने ऊपर लगे ग़लत आरोपों पर सफ़ाई लेकिन ऐसी नसीहत भी दी जिसपर ख़ुद हो चुके हैं फ़ेल :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.