सोशल मीडिया पर 3 मिनट का एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में मुकेश अंबानी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, अभिनेता आमिर खान और कई बॉलीवुड ऐक्टर्स शामिल हैं. दावा है कि ये पार्टी मुकेश अंबानी के पोते के जन्म की खुशी में रखी गई है. इस पार्टी में किसी ने भी मास्क नहीं पहना हुआ है और सब सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख़याल नहीं रख रहे हैं. 10 दिसम्बर को मुकेश अंबानी दादा बने थे जब उनके बेटे आकाश अंबानी के घर एक लड़के का जन्म हुआ था. फ़ेसबुक पेज ‘आप तक’ ने ये वीडियो 25 दिसम्बर को पोस्ट करते हुए लिखा, “मुकेश अम्बानी के पोते की पार्टी में, सारे *राजनेता, अभिनेता* शामिल हुए। लेकिन किसी ने भी *मास्क* नहीं लगाया है यहाँ तक की कोविड के *ब्राण्ड एम्बेसेडर अमिताभ बच्चन साहब* जिन्होंने *मास्क* के नाम पर जीना हराम कर रखा है वो भी *बिना मास्क के दिखे*!और सोशल *डिस्टेंस*……….?_” आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 2,500 बार देखा जा चुका है. (आर्काइव लिंक)
मुकेश अम्बानी के पोते की पार्टी में, सारे *राजनेता, अभिनेता* शामिल हुए। लेकिन किसी ने भी *मास्क* न ल
मुकेश अम्बानी के पोते की पार्टी में, सारे *राजनेता, अभिनेता* शामिल हुए। लेकिन किसी ने भी *मास्क* नहीं लगाया है यहाँ तक की कोविड के *ब्राण्ड एम्बेसेडर अमिताभ बच्चन साहब* जिन्होंने *मास्क* के नाम पर जीना हराम कर रखा है वो भी *बिना मास्क के दिखे*!और सोशल *डिस्टेंस*……….?_
_इन सबका क्या मतलब समझा जाये फ़ैसला आप खुद करिये फिर अमल!_🙄🙄Posted by Aap Tak on Thursday, 24 December 2020
एक और फ़ेसबुक पेज ‘बहुजन कल्याण टीवी’ ने भी ये वीडियो पोस्ट किया है. (आर्काइव लिंक)
*मुकेश अंबानी के पोते के जन्म की पार्टी ।।* *मुम्बई में कोरोना खत्म हो गया है ।* *मुख्यमंत्री उद्धव
*मुकेश अंबानी के पोते के जन्म की पार्टी ।।*
*मुम्बई में कोरोना खत्म हो गया है ।*
*मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे खुद भी है, न मास्क, न सोशल डिस्टनसिंग, क्यों सब कानून आम जनता के लिये हैं । बड़े लोगों को कोरोना नहीं होता । अमिताभ बच्चन दूसरों को दिन में 100 बार फोन करो तो फोन पे 101 बार पका रहा है खुद बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टनसिंग के कोरोना से जंग लड़ रहा है । सेलिब्रिटी ने कोरोना वेक्सिनेशन लगवा ली है क्या ??*
Posted by बहुजन कल्याण टीवी on Friday, 25 December 2020
फ़ेसबुक पर और भी कई यूज़र्स ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया है. व्हाट्सऐप पर भी ये वीडियो वायरल है. ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल मोबाईल ऐप पर भी इस वीडियो की जांच के लिए रीक्वेस्ट आई हैं.
फ़ैक्ट-चेक
गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करने से 3 सितंबर 2019 का एक वीडियो मिला. ये वीडियो मुकेश अंबानी के घर पर हुई गणपती सेलिब्रेशन पार्टी का है. यूट्यूब चैनल बॉलीवुड टेलिविज़न द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो में वायरल वीडियो के दृश्य दिखते हैं. इस वीडियो में 28 मिनट के बाद आप मुकेश अंबानी को आमिर खान से गले मिलते देख सकते हैं. वहां पर उनके साथ उद्धव ठाकरे भी दिखते हैं.
दोनों वीडियो के फ़्रेम्स कम्पेयर करने पर ये बात साफ़ हो जाती है कि वायरल वीडियो पिछले साल के गणपती सेलिब्रेशन का है.
लोकमत हिंदी ने 2019 के इस गणपती उत्सव का वीडियो अपलोड किया था. इसके अलावा, न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी ऐसी एक वीडियो रिपोर्ट शेयर की थी.
इसके अलावा, गौर करें तो भारत में पहला कोरोना वायरस का केस 30 जनवरी 2020 को रिपोर्ट किया गया था. यानी, सितंबर 2019 तक कोरोना वायरस को लेकर देश में किसी भी तरह की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई थी.
इस तरह, सितंबर 2019 में अंबानी हाउस में हुए गणपती सेलिब्रेशन का वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के दावे शेयर किया गया. जबकि ये वीडियो कोरोना महामारी से पहले का है.
COVID-19 वेक्सिन के रूप में दिखाई जा रही फ़ाइज़र की दवा की तस्वीर फ़र्ज़ी है, फ़ैक्ट-चेक वीडियो देखें:
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.