ज़मीन पर सफ़ेद चादर में लिपटे एक व्यक्ति की तस्वीर काफ़ी शेयर की जा रही है. दावा है कि किसान प्रदर्शन के दौरान इस व्यक्ति की मौत हो गई है. ट्विटर हैंडल ‘ऑल इंडिया किसान संघर्ष’ ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “दुखी मन से बता रहा हूं।।।। दिल्ली किसान मोर्चे में एक और किसान भाई शहीद हो गए , उनके इस शहादत को मै कोटि कोटि नमन करता हूँ।” आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 4,400 बार लाइक और 1,100 बार रीट्वीट किया गया है. (आर्काइव लिंक)
दुखी मन से बता रहा हूं।।।।
दिल्ली किसान मोर्चे में एक और किसान भाई शहीद हो गए , उनके इस शहादत को मै कोटि कोटि नमन करता हूँ। @vinodkapri @PJkanojia @_sayema @SonuSood pic.twitter.com/jrNov5f8Aq
— All India Kisan Sanghrash (@IndianFarmerPro) December 24, 2020
जम्मू कश्मीर विधानसभा क्षेत्र बीरवाह से कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर आबिद मीर मगामी ने 24 दिसम्बर को ये तस्वीर ट्वीट की थी. इसे डिलीट किये जाने से पहले तक 473 बार लाइक किया गया था. (आर्काइव लिंक)
ट्विटर हैन्डल ‘@Diljitdosanjhi’ ने भी ये तस्वीर ट्वीट की है. ये ऐक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ का पैरोडी हैंडल है. (आर्काइव लिंक)
दुखी मन से बता रहा हूं।।।।
दिल्ली किसान मोर्चे में एक और किसान भाई शहीद हो गए , उनके इस शहादत को मै कोटि कोटि नमन करता हूँ।
pic.twitter.com/4qJNxYNyWN— Diljit Dosanjh parody ™ (@Diljitdosanjhi) December 25, 2020
ट्विटर और फ़ेसबुक पर ये तस्वीर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
‘ऑल इंडिया किसान संघर्ष’ के ट्वीट पर रिप्लाइ करते हुए एक यूज़र ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि इस तस्वीर को फ़ेसबुक पर 2 सितंबर 2018 को शेयर किया गया था. फ़ेसबुक सर्च से हमें 2 सितंबर 2018 को शेयर की गई ये तस्वीर मिली. पोस्ट के मुताबिक, पंजाब के तरन तारन के बोहरी चौक पर 70 वर्षीय एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की लाश मिली थी. बुज़ुर्ग व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी.
फ़ेसबुक पर टाइम फ़िल्टर से सर्च करने पर हमें कई यूज़र्स द्वारा साल 2018 में शेयर की गई ये तस्वीर मिली.
कुल मिलाकर, साल 2018 की तस्वीर हाल में किसान प्रदर्शन के दौरान एक किसान की मौत होने के दावे से शेयर की गई. हालांकि द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार चल रहे किसान प्रदर्शन में 41 किसानों की मौत हो चुकी है.
COVID-19 वेक्सिन के रूप में दिखाई जा रही फ़ाइज़र की दवा की तस्वीर फ़र्ज़ी है, देखें फ़ैक्ट-चेक वीडियो:
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.