सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल छिड़कता और आग लगाता देखा जा सकता है. ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उसने पेट्रोल के दाम बढ़ने से परेशान होकर ऐसा किया. फ़ेसबुक यूज़र ए.एच खान ने ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया है. वीडियो में बताया जा रहा है कि ये हरियाणा में वायरल है. (आर्काइव लिंक)
पेट्रोल पंप फूक कर फरार! बढ़ती कीमतों से था परेशान।
Posted by 𝐀.𝐇.𝐊𝐡𝐚𝐧 on Friday, 25 June 2021
बता दें कि भारत में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीज़ल के दामों में हुई बढ़त ने आम आदमी पर की जेब पर बुरा असर डाला है. कई शहर ऐसे हैं जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पर कर चुके हैं.
फ़ेसबुक पर ये वीडियो काफ़ी वायरल है.
पेट्रोल पंप फूक फरार । 🙆 😀
बढ़ती कीमतों से था परेशान था यहां व्यक्ति ।।👇Posted by Moqueem Alam on Thursday, 24 June 2021
यूट्यूब चैनल ‘THE HIND WARRIOR’ ने ये वीडियो हरियाणा का बताकर अपलोड किया है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पर्शिया की वेबसाइट ‘aparat.com’ पर ये वीडियो मिला. वीडियो के संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी गई थी. लेकिन पर्शियन भाषा आम तौर पर ईरान, अफ़गानिस्तान जैसे देशों में बोली जाती है.
आगे, वीडियो के फ़्रेम्स के साथ अलग-अलग की-वर्ड्स से सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को 16 जून 2021 का यंग जर्नलिस्ट क्लब का आर्टिकल मिला. ये एक पर्शियन न्यूज़ एजेंसी है. आर्टिकल में बताया गया है कि ईरान के शहर राफ़सेन्जन में एक शख्स ने पेट्रोल पम्प में आग लगा दी थी. इसका कारण निजी विवाद बताया गया है. दरअसल इस व्यक्ति का पेट्रोल पम्प में काम करने वाले एक व्यक्ति से झगड़ा था. इसकी वजह से इसने ये काम किया. आर्टिकल में राफ़सेन्जन पुलिस के हेड कर्नल एरेमन के हवाले से बताया गया है कि 10 जून की सुबह एक शख्स ने इस घटना ओ अंजाम दिया था.
इसके अलावा, वीडियो में पेट्रोल पम्प का लोगो दिखता है. गूगल पर मौजूद राफ़सेन्जन के पेट्रोल पम्प की तस्वीरें देखने पर साफ हो गया कि ये वीडियो ईरान का है न कि भारत का.
इस वीडियो का फ़ैक्ट-चेक बूम, द क्विन्ट ने भी किया है.
कुल मिलाकर, ईरान में निजी विवाद के कारण पेट्रोल पम्प में आग लगाने का वीडियो ये दिखाते हुए शेयर किया गया कि देश की जनता पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर इस हद तक नाराज़ है.
यूपी पुलिस का वायरल वीडियो मार्च 2017 का, योगी सरकार के कार्यकाल से पहले की घटना
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.