2 मई को दिल्ली में 1 हज़ार से भी ज़्यादा कोरोना वायरस केस सामने आये. ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ जिससे दिल्ली में कुल केसों की संख्या 17,400 तक पहुंच गयी. इसकी पृष्ठभूमि में एक वीडियो सामने आया जिसमें कई लोग ये शिकायत करते हुए दिख रहे थे कि अस्पताल के बेड पर लाशों को रखा हुआ है और मरीज़ नीचे ज़मीन पर पड़े हुए और आस-पास कोई डॉक्टर भी नहीं है. ट्विटर यूज़र बी पी सिंह ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए इसे दिल्ली की हालत बताया है.
ये दिल्ली के हालात है!
लाशें इतनी ज्यादा है कि पांच पांच दिन संस्कार नहीं हो पा रहा!
अकेले लोकनायक हॉस्पिटल मे 106 बॉडी पड़ी है!
80 मोर्चरी रेक मे और 26 जमीन पर!
और खुजली सर दिल्ली में सबकुछ सामान्य होने का दावा कर रहे हैं
मेरा जूता किधर है भाई😡@DChaurasia2312 @Saurabhtiwarioo pic.twitter.com/k7Y3vb6N9H— 🚩बी पी सिंह🚩 (@Brijendrrajput) June 1, 2020
ट्विटर यूज़र संगीत कुमार ने इस वीडियो को जिस मेसेज के साथ ट्वीट किया वो ये है – “ये दिल्ली के हालात है लाशें इतनी ज्यादा है कि पांच पांच दिन संस्कार नहीं हो पा रहा । अकेले लोकनायक हॉस्पिटल मे 106 बॉडी पड़ी है । 80 मोर्चरी रेक मे और 26 जमीन पर।” इसे कांग्रेस की नेता अल्का लाम्बा ने ट्वीट किया.
ट्विटर और फ़ेसबुक पर कई और लोगों ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए दिल्ली के अस्पतालों की बुरी स्थिति दिखाने की कोशिश की है.
हमें ऑफ़िशियल एंड्रॉइड ऐप और व्हाट्सऐप नंबर (+917600011160) पर इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए कई रीक्वेस्ट्स आयीं.
वीडियो मुंबई का है
ऑल्ट न्यूज़ को मालूम पड़ा कि ये वीडियो दिल्ली के किसी अस्पताल का नहीं बल्कि मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल का है. इस वीडियो में आप खुद सुन सकते हैं कि ‘ये KEM हॉस्पिटल है.’ इस वीडियो को 26 मई 2020 को बनाया गया था. भाजपा नेता राम कदम ने इसे 27 मई को ट्वीट किया और दावा किया था की कोरोना वायरस से ग्रसित होकर मरने वाले मरीजों की लाशों को उसी कमरे में रखा गया है जिसमें मरीज़ मौजूद हैं.
मुम्बई के KEM हॉस्पिटल के वार्ड 20A की है? ये वीडियो मंगलवार को बनाया गया है ? वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोरोना मरीज को हॉस्पिटल की ज़मीन पर है, ? मरीज के आस पास के हर बिस्तर पर कोरोना से हुई मौत के बाद लाशों को रखा गया है? पूरे वार्ड में कचरा फैला हुआ है ? @OfficeofUT pic.twitter.com/dCEmRg49n1
— Ram Kadam (@ramkadam) May 27, 2020
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने राम कदम के ट्वीट को कोट ट्वीट किया और साथ ही बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की दी हुई सफ़ाई के स्क्रीनशॉट को भी शामिल किया. BMC की सफ़ाई में कहा गया कि इस वीडियो को KEM कर्मियों की अचानक से की गयी स्ट्राइक के दौरान बनाया गया था. हड़ताल के दौरान काम करने वाले लोग थे और इस वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई. ये भी बताया गया कि हड़ताल ख़त्म होते ही चीज़ों को ठीक कर दिया गया था. सरकार ने भी साफ़ किया कि ये वीडियो KEM अस्पताल की मौजूदा स्थिति नहीं दिखाते हैं.
.@ramkadam यांनी दाखवलेल्या व्हिडिओ ची पार्श्वभूमी पहा! आरोप करण्याआधी लोकप्रतिनिधींनी प्रशासनाला प्रश्न विचारला तर लोकांमध्ये घबराट पसरणार नाही. तसेच अशा प्रयत्नांतून जीवाची बाजी लावून अविरत सेवा करणाऱ्या डॉक्टर, नर्सेस व इतर कर्मचाऱ्यांचे नैतिक बळ कमजोर होते. पण हे समजणार कोण? https://t.co/rLsC6l7kCZ pic.twitter.com/RZFAysOocD
— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) May 27, 2020
इंडियन एक्सप्रेस की 26 मई 2020 की एक रिपोर्ट में लिखा हुआ है – “मुंबई के KEM अस्पताल में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने बुरे हालातों में काम करने का हवाला देते हुए मंगलवार को अपने साथी की मौत और उसकी लाश के शव गृह में 2 दिनों तक पड़ी रहने के बाद प्रदर्शन किया.”
अंत में, एक वीडियो जिसमें KEM के एक वॉर्ड की एक समय पर दिख रही ख़राब स्थिति को दर्ज किया गया, इस दावे के साथ दिखाया गया कि वो दिल्ली के एक अस्पताल का है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.