पिछले कई दिनों से अमेरिका में प्रदर्शनकारी स्टेटहाउस के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये प्रदर्शन जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत के बाद शुरू हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 46 साल के जॉर्ज फ़्लॉयड नाम के एक व्यक्ति की गर्दन को एक गोरे पुलिसवाले ने अपने घुटने के नीचे दबा दिया था. इसके कुछ ही मिनटों के बाद फ़्लॉयड की मौत हो गई थी. इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के बीच गुस्से का माहौल बन गया जिससे वहां प्रदर्शन चल रहा है. इसी बीच अमेरिका में व्हाइट हाउस पर प्रदर्शनकारियों द्वारा धावा बोलने के दावे से सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ट्विटर यूज़र ‘@ZaheerHumanist’ ने ये वीडियो शेयर किया है जिसे आर्टिकल लिखे जाने जाने तक 68 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
For the first time in American History, Protestors broke in and down the #WhiteHouse … #WhiteHouseProtests #WhiteHouseDown pic.twitter.com/3mqYS3NDUl
— A Humanist (@ZaheerHumanist) June 1, 2020
कॉलमिस्ट राजीव शर्मा ने 1 जून को ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “Protestors sneak inside #WhiteHouse for the first time in #US history. Firing reported near east gate of White House. #DonaldTrump taken to underground bunker for nearly an hour. As many as 40 American cities are under curfew over the death of #GeorgeFloyd in police custody!” उन्होंने दावा किया कि अमेरिका के इतिहास में पहली बार प्रदर्शनकारी व्हाइट हाउस में घुस आए हैं. आर्टिकल लिखे जाने तक शर्मा के ट्वीट में वीडियो को 6,500 बार देखा जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
Protestors sneak inside #WhiteHouse for the first time in #US history. Firing reported near east gate of White House. #DonaldTrump taken to underground bunker for nearly an hour. As many as 40 American cities are under curfew over the death of #GeorgeFloyd in police custody! pic.twitter.com/uqW7xSRbpC
— Rajeev Sharma (@kishkindha) June 1, 2020
फ़ेसबुक पेज ‘Products and Services Promotions’ ने भी ये वीडियो इसी दावे से शेयर किया है. आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को 16 हज़ार बार देखा गया है.
First time In History- Protestors Broke Into The White House For The First Time In American USA History.
Posted by Products and Services Promotions on Sunday, 31 May 2020
फ़ेसबुक और ट्विटर, दोनों पर ये वीडियो इसी दावे से वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से ‘न्यूज़अप” का 29 मई का एक आर्टिकल मिला. आर्टिकल में बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने ओहायो के स्टेटहाउस में घुसने की कोशिश की थी.
वायरल वीडियो के शुरुआत में ही ‘keybank’ और ‘chase’ नाम के बोर्ड दिखाई देते हैं. इसी के चलते हमने गूगल मैप पर ‘स्टेटहाउस’ से सर्च किया जिससे हमें स्टेटहाउस की कई तस्वीरें मिलीं. मैप पर मिलीं तस्वीरों में ‘keybank’ और ‘chase’ के बोर्ड वाली बिल्डिंगें दिखाई देती हैं.
इसके अलावा वीडियो में दिखने वाली बिल्डिंग और गूगल पर मौजूद कोलंबस में ‘स्टेटहाउस’ की तस्वीर को देखने से दोनों के एक ही होने की बात साफ़ हो जाती है.
गूगल स्ट्रीट व्यू की मदद से हम ये बात कन्फ़र्म कर पाए कि वीडियो में दिखनेवाली बिल्डिंग स्टेटहाउस की ही है.
स्टेटहाउस के बाहर हो रहे प्रदर्शन को कवर करने वाले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले पांच दिनों से प्रदर्शनकारी स्टेटहाउस के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस तरह, सोशल मीडिया में अमेरिका में रंगभेद के खिलाफ़ हो रहे प्रदर्शन के दौरान लोगों द्वारा ओहायो स्टेटहाउस में घुसने का वीडियो व्हाइट हाउस का बताकर शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.