स्वामी रामशरणाचार्य पांडे नाम के यूज़र ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया जिसमें एक मंदिर के भवन में मांस की दुकान है. इस वीडियो पे लिखा है कि ये केरल के वायनाड में सीता राम मंदिर है जिसमें मुर्गे के मांस का दुकान है. इसका उद्घाटन कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र ने दावा किया कि ये वायनाड का दृश्य है जहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने चार साल पहले हिंदुओं के श्रीसीताराम मंदिर पर मुसलमानों का कब्ज़ा करवा दिया था.
केरल के वायनाड में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्राइन ने चार साल पहले हिंदुओं के बड़े मंदिर श्रीसीताराम मंदिर पर मुसलमानों का कब्जा रजिस्टर्ड करा दिया था 😡
अब तो कांग्रेसी ब्राह्मण क्षत्रिय बहुत खुश हो चुके होंगे 😭😭
सब लोग भाजपा को ही वोट दें 🙏@INCIndia @SupriyaShrinate pic.twitter.com/67AD0aftWI— Swami Ramsarnacharya Pandey, मेलकोटे पीठाधीश्वर (@SwamiRamsarnac4) April 30, 2024
राजेश शर्मा नाम के यूज़र ने भी वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया.
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल वीडियो के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए गूगल पर इससे जुड़ा की-वर्ड्स सर्च किया तो हमें Makhan Ram Jaipal Vlogs नाम के यूट्यूब चैनल पर 25 अगस्त 2023 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला. इस वीडियो में इस मंदिर के अंदर, बाहर और चारों तरफ की फुटेज मौजूद है. इसमें बताया गया है कि ये जगह पाकिस्तान के अहमदपुर सियाल में है, जो झाँग ज़िले में आता है. यहाँ एक सीताराम मंदिर हुआ करता था. हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद इस मंदिर में बहुत पहले से पूजा-अर्चना नहीं होती है, इसकी छत जर्जर है जो गिर रही है. वीडियो में मौजूद जानकारी के मुताबिक, अब इस मंदिर के भवन में कई दुकानें खुल गई है, जिसमें से एक मांस की दुकान भी शामिल है.
पाकिस्तान के 2017 सेंसस के मुताबिक, झाँग ज़िले के अहमदपुर सियाल में हिन्दू आबादी शून्य (0) है.
यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें History place नाम के यूट्यूब चैनल पर 5 जनवरी 2023 को इस मंदिर से जुड़ा एक और वीडियो मिला. यहां भी बताया गया है कि ये मंदिर पाकिस्तान के अहमदपुर सियाल में है.
हमें गूगल मैप पर भी ये लोकेशन मिला जिसमें इस मंदिर की तस्वीर है.
कुल मिलाकर, ये वीडियो केरल के वायनाड का नहीं बल्कि पाकिस्तान के अहमदपुर सियाल का है, और इसका कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से कोई संबंध नहीं है. कई भाजपा समर्थक यूज़र्स ने पाकिस्तान का वीडियो, वायनाड का बताकर झूठा दावा किया कि वहां के सांसद राहुल गांधी ने एक हिन्दू मंदिर पर मुस्लिमों का कब्ज़ा करवा दिया और उसमें अब मांस बेचा जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.