सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें एक शख्स हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर रहा है. ये शख्स कमरे में कुर्सी पर रखी हिन्दू देवी सरस्वती की तस्वीर भी लात मारकर फेंक देता है. ये वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ये आदमी मुस्लिम समुदाय से है. ट्विटर यूज़र आनंद कुमार ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 38 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस ट्वीट को 2,500 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया है. (ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न)
इस वीडियो को इतना RT
करो कि ये मुस्लिम सूवर जहां भी हो पकड़ा जाए😡😡 #ViralVideo https://t.co/YAVnHQjKXq pic.twitter.com/OsBdqU4FnB— Anand kumar🙏🚩 (@Anandkumar_IND) January 1, 2023
और भी कुछ ट्विटर यूज़र्स ने इस शख्स को मुस्लिम बताते हुए ये वीडियो ट्वीट किया हैं.
इस वीडियो को इतना RT करो कि ये मुस्लिम सूवर जहां भी हो पकड़ा जाए😡😡 #ViralVideo https://t.co/aKsyUcMjvA pic.twitter.com/EdIde6Gv5R
— 🚩साईकृति🚩 (@sanatanikriti) January 3, 2023
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि वायरल ट्वीट के नीचे एक यूज़र ने कमेन्ट करते हुए अखबार की एक क्लिप शेयर की है. ये ख़बर गुजराती भाषा में है जिसके मुताबिक, गुजरात के कवांट तालुका के छोटा उदेपुर की एक स्कूल में एक शख्स ने शराब के नशे में हंगामा किया था. इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने इस शख्स का विरोध किया तो उसने वहां रखी हिन्दू देवी सरस्वती की तस्वीर लात मारकर फेंक दी. इसके बाद इस शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
Fake identity…….
Gujarat ka video he ……
Aadivasi community ka insan he ……
Daru pi k dhamal macha Raha tha …. pic.twitter.com/P8f2Kp3fDQ— SONI G (@SONIG2606) January 3, 2023
इस आधार पर गुजराती में की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं. गुजराती मीडिया आउट्लेट संदेश न्यूज़ ने इस घटना के बारे में खबर देते हुए इस शख्स की पहचान शिक्षक योगेश राठवा के रूप में की है. वहीं न्यूज़18 गुजराती ने भी इस मामले में एक खबर दी थी.
છોટાઉદેપુરના કવાંટ તાલુકાની ગેલેસર શાળામાં હોબાળો, દારૂનાં નશામાં શિક્ષકે મચાવી ધમાલ#school #teacher pic.twitter.com/NWWHvb9WAD
— News18Gujarati (@News18Guj) December 31, 2022
ऑल्ट न्यूज़ ने ज़्यादा जानकारी जुटाने के लिए कवांट पुलिस स्टेशन के पीआई सीएम गमित से बात की. उन्होंने बताया कि इस शख्स का नाम योगेश राठवा है और ये घटना पिछले हफ्ते की है. पुलिस के मुताबिक, योगेश राठवा बरवाड़ा तालुका से कवांट में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. और वहां शराब के नशे में उसने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए योगेश को गिरफ़्तार कर लिया था. पीआई गमित ने सोशल मीडिया के दावों का खंडन करते हुए कहा कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक ऐंगल नहीं है और आरोपी योगेश राठवा, हिन्दू समुदाय से है. मीडिया रिपोर्ट्स में वीडियो में दिख रहे आदमी को शिक्षक बताया गया है. हालांकि पुलिस ने बताया था कि ये शख्स नसवाड़ी के किसी स्कूल में टीचर है.
यानी, गुजरात के छोटा उदेपुर की एक स्कूल में नशे की हालत में तोड़फोड़ कर रहे शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया. जबकि स्कूल में हिन्दू देवी सरस्वती की तस्वीर को लात मार रहा आदमी हिन्दू ही है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.