इन दिनों देश के कई हिस्सों से रेल हादसे की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें रेल की पटरी के बीचो-बीच एक लोहे का खंबा रखा हुआ नज़र आता है. वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों व आंतकवादी साजिशों द्वारा रामपुर में देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने के उद्देश्य से पटरी पर लोहे का खंबा रखा गया जिसे लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया. साथ ही ‘रेल जिहाद’, ‘ट्रेन जिहाद’ जैसे हैशटैग के संग फ़ोटो शेयर किया जा रहा है.
कई मौकों पर झूठी और सांप्रदायिक ग़लत जानकारी फैलाने वाला वेरिफ़ाइड X-हैन्डल दीपक शर्मा ने ये फ़ोटो शेयर की और लिखा, “हज़ारों हिन्दुओं की जान जाते जाते बची..रामपुर के मुस्लिम कॉलोनी के पीछे से गुज़र रही रेलवे लाइन पर ट्रेन को पलटाने के उद्देश्य से लोहे का खम्बा रख दिया आतंकवादियों ने लेकिन देहरादून एक्सप्रेस लोको पॉयलेट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हज़ारों हिन्दुओं की जान बचा ली..आखिर कब खुलेंगी रेल मंत्रालय की आखें” (आर्काइव लिंक)
हज़ारों हिन्दुओं की जान जाते जाते बची…
रामपुर के मुस्लिम कॉलोनी के पीछे से गुज़र रही रेलवे लाइन पर ट्रेन को पलटाने के उद्देश्य से लोहे का खम्बा रख दिया आतंकवादियों ने
लेकिन देहरादून एक्सप्रेस लोको पॉयलेट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हज़ारों हिन्दुओं की जान बचा ली…
आखिर… pic.twitter.com/R1lgQHwGL3
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) September 19, 2024
वेरिफ़ाइड X-हैंडल जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी ये फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, “रामपुर में नैनी दून एक्सप्रेस पलटाने की साजिश रेलवे ट्रैक पर रखा 7 मीटर लोहे का लंबा खंभा, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए रेलवे ट्रैक पर यही खंभा रखा था ट्रेक के दोनों तरफ मुस्लिम आबादी है”. (आर्काइव लिंक)
रामपुर में नैनी दून एक्सप्रेस पलटाने की साजिश:
रेलवे ट्रैक पर रखा 7 मीटर लोहे का लंबा खंभा;
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए
रेलवे ट्रैक पर यही खंभा रखा था।
ट्रेक के दोनों तरफ मुस्लिम आबादी है pic.twitter.com/0Q4qguUcOY
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) September 19, 2024
वेरिफ़ाइड फेसबुक यूज़र राम कुमार (क्षत्रिय) ने भी ऐसे ही दावे के साथ #railway #railjihad हैशटैग के साथ फ़ोटो पोस्ट किया.(आर्काइव लिंक)
रामपुर में दून एक्सप्रेस पलटाने की साजिश, हवा से तो नहीं आया होगा इतना बड़ा, भारी खंबा!🤔
बिलासपुर में उत्तराखंड बॉर्डर…Posted by राम कुमार on Thursday 19 September 2024
वेरिफ़ाइड X-हैंडल अमिताभ चौधरी ने लिखा, “रामपुर: #रेलजिहाद की एक और वारदात, देहरादून एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश, उत्तराखंड की सीमा के बिलासपुर में रेलवे ट्रैक पर एक लंबा टेलीकॉम पोल रखा हुआ था, तभी देहरादून एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, लोको पायलट ने इसे देखा और आपातकालीन ब्रेक लगाए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय रेल मंत्रालय @RailMinIndia को मेंशन कर हैश टैग #ट्रेनजिहाद #भारतीयरेलवे के साथ फ़ोटो पोस्ट किया.” (आर्काइव लिंक)
Rampur : Yet another act of #RailJihad , plot to derail Dehradoon Express.
In Bilaspur , Uttarakhand border , a long telecom pole was kept on the railway track 🛤️ when Dehradoon Express was about to cross, the loco pilot noticed it and applied emergency breaks , and averted a… pic.twitter.com/VPIpRuAwrc
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) September 19, 2024
फ़ैक्ट-चेक
आल्ट न्यूज़ ने वायरल इस मामले की जानकारी जुटाने के लिए कीवर्डस सर्च किया. हमें ABP न्यूज़ की 19 सितम्बर, 2024 की एक रिपोर्ट मिली. इसमें लिखा हैं कि “घटना 18 सितंबर की बताई जा रही है. बलवंत एनक्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही बिलासपुर रोड रुद्रपुर सिटी स्टेशन के 43/10-11 रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का पुराना लोहे का 7 मीटर लंबा खंबा रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ था.(आर्काइव लिंक)
रिपोर्ट के मुताबिक, “देहरादून एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12091 के लोको पायलट की नज़र खंभे पर पड़ गई यह देख लोको पायलट ने ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को तुंरत रोक दिया. इस घटना की जानकारी देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट के द्वारा स्टेशन मास्टर और जीआरपी को दी गई. सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. जानकारी मिलने के थोड़ी देर बाद रामपुर एसपी ने भी ज़िले की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.”
हमें नवभारत टाइम्स की 22 सितम्बर, 2024 का एक और रिपोर्ट मिली. इसमें 2 लोगों की गिरफ़्तारी की बात लिखी है. “मुरादाबाद के रेलवे पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि 18 सितंबर को बिलासपुर और रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी पर छह मीटर लंबा लोहे का खंभा पड़ा होने के मामले में सनी उर्फ सानिया उर्फ संदीप चौहान और बिजेंद्र उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया गया. दोनों रामपुर ज़िले के बिलासपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि सनी को उत्तराखंड के रुद्रपुर ज़िले से जबकि बिजेंद्र को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया”. (आर्काइव लिंक)
अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों अक्सर वहां शराब पीने जाते थे. उस दिन उन्होंने रेल की पटरी के पास शराब पी और वहां एक खंबा पड़ा था जिसे वे चुराना चाहते थे. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि ज़मीन ऊबड़-खाबड़ थी. सनी और बिजेंद्र इतने नशे में थे कि जब वे खंभा ले जा रहे थे, उसी समय उन्हें ट्रेन का हॉर्न सुनाई दिया. जिसके बाद वे खंभे को वहीं छोड़कर भाग गए. गिरफ़्तार आरोपियों के इरादों या किसी संगठन से जुड़े होने के बारे में पुलिस ने कहा, “उनका किसी संगठन से कोई संबंध नहीं है और न ही वे किसी मॉड्यूल से जुड़े हैं”. उन्होंने बताया कि सनी के खिलाफ़ बिलासपुर थाने में 14 मामले दर्ज हैं, बिजेंद्र के खिलाफ़ भी एक मामला दर्ज है.
इससे स्पष्ट हो गया कि पटरी पर जो खंबा पाया गया वो जानबूझ कर या आतंकी साजिश के तहत नहीं रखा गया था और ना ही आरोपी मुस्लिम समुदाय से हैं.
हमें X (पूर्व ट्विटर) पर एसपी जीआरपी मुरादाबाद का का ट्वीट मिला. इसमें यूपी पुलिस @Uppolice व जीआरपी उत्तरप्रदेश @upgrp_grp को मेंशन कर लिखा गया कि SRP मुरादाबाद के निर्देशन में जीआरपी रामपुर द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. (आर्काइव लिंक)
कुल मिलाकर, हिन्दू समुदाय के युवकों द्वारा नशे में पटरी पर खंबा छोड़कर भागने की घटना के फ़ोटो को हिन्दू-मुस्लिम ऐंगल देकर ‘रेल जिहाद’, ‘ट्रेन जिहाद’ व आतंकी साजिश बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.