सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि ये अतीका नामक एक हिंदू लड़की थी, जो बांग्लादेश के छात्र आंदोलन में सक्रिय भागीदार थी. ये भी लिखा है कि लड़की के साथ साथी प्रदर्शनकारियों ने रेप किया और फिर मार दिया.

पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के पतन के बाद, अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे हमले की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इन घटनाओं को बांग्लादेशी हिंदुओं के प्रति बढ़ती असहिष्णुता का उदाहरण बताते हुए इन्हें ‘जिहादी’ चरमपंथियों का अंज़ाम करार दे देते हैं.

हिंदुत्व समर्थक यति नरसिंहानंद (@INarsinghvani) ने अपने वेरिफ़ाईड एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से महिला की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “इस नासमझ लड़की का नाम अतिका था. बांग्लादेश के छात्र आंदोलन में इसने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, यहां तक की यह छात्र लीडर भी बनी बांग्लादेश के अंदर जैसे-जैसे वह आंदोलन एक देश विरोधी आंदोलन बन गया, धीरे-धीरे हिंदू विरोधी आंदोलन बन गया, यही नहीं रुके वह हिंदुओं की हत्या करने लगे, फिर क्या हुआ इस्लाम के जिहादी के लिए प्रत्येक हिंदू काफिर है. इसी अतिका के साथ जिहादियों ने रेप किया और मार डाला.” ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफ़ी ज़्यादा शेयर किया गया और इस आर्टिकल के लिखे जाने तक इसे 25 हज़ार से ज़्यादा बार देखा और 650 से ज़्यादा बार रिशेयर किया गया है. (आर्काइव)

वेरिफ़ाईड X यूज़र @rajasolank71070 ने भी इसी दावे को ट्वीट किया. इस यूज़र ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि महिला बांग्लादेश में छात्र आंदोलन में सबसे आगे थी, लेकिन आख़िरकार अपने साथी ‘जिहादियों’ द्वारा सामूहिक बलात्कार और हत्या की शिकार हुई. (आर्काइव)

ये दावा न्यूज़ आउटलेट दैनिक प्रताप के ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dainik Pratap (@dainik.pratap)

X पर कई अन्य यूज़र्स ने भी इस दावे को शेयर किया है. (आर्काइव – 123)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

हमने इस दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्डस सर्च किया. हमें बांग्लादेशी न्यूज़ पोर्टल BD News 24 की एक रिपोर्ट मिली. ये रिपोर्ट 24 जुलाई, 2024 की है जिसमें वायरल पोस्ट में दिखाई गई महिला की पहचान बांग्लादेश छात्र लीग (BCL) की नेता अतीका बिन्ते हुसैन के रूप में की गई है.

इस रिपोर्ट में ये ज़िक्र है कि वो BCL के रुकैया हॉल यूनिट की अध्यक्ष है. साथ ही बांग्लादेश में कोटा-विरोधी प्रदर्शनों के हिंसक होने पर, अन्य छात्रों ने उसे उसके हॉस्टल से बाहर निकाल दिया. लेकिन अतिका ​​और BCL के उसके आठ साथी सदस्यों को विश्वविद्यालय की प्रॉक्टोरियल टीम ने बचा लिया.

बांग्लादेशी न्यूज़ आउटलेट बार्टा 24 की एक अन्य न्यूज़ रिपोर्ट में डिटेल में ये बताया गया है कि कैसे छात्र प्रदर्शनकारियों ने 16 जुलाई, 2024 को ढाका विश्वविद्यालय के रुकैयाह हॉल से आठ अन्य BCL सदस्यों के साथ अतीका को बाहर निकाल दिया था.

इसके बाद, हमने फ़ेसबुक पर भी सबंधित की-वर्डस सर्च किया. हमें छात्र नेता अतिका की प्रोफ़ाइल मिली. हमने देखा कि वायरल दावों में इस्तेमाल की गई तस्वीरों में से एक इस प्रोफ़ाइल में दी गई तस्वीरों से मेल खाती है. फेसबुक प्रोफ़ाइल के बायो से ये भी साबित होता है कि वो बांग्लादेश छात्र लीग की ढाका विश्वविद्यालय की बेगम रुकैयाह हॉल इकाई की अध्यक्ष हैं.

इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में 16 नवंबर को इस अकाउंट से पोस्ट किया है, जिसका मतलब है कि उनकी हत्या का दावा पूरी तरह से मनगढ़ंत है.

हमने उनकी पर्सनल फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल का भी पता लगाया, जहां वो छात्र लीग की ओर से अपनी आवाज़ उठाती रहती हैं.

कुल मिलाकर, ये दावा मनगढ़ंत है कि बांग्लादेश में ‘जिहादियों’ ने अतिका ​​नाम की एक हिंदू लड़की के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी. दरअसल, वायरल तस्वीर में दिख रही महिला अतिका ​​बिन्ते हुसैन हैं. वो छात्र लीग की नेता थीं. ऑल्ट न्यूज़ को ऐसी रिपोर्ट्स मिलीं जिससे पता चलता है कि बांग्लादेश में कोटा विरोधी प्रदर्शनों के हिंसक हो जाने के बाद अन्य छात्रों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें विश्वविद्यालय के छात्रावास से बाहर निकाल दिया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: