भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते दिख रहे हैं. क्लिप में उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है, “मोदी जी ने जितना इस देश के जतना के समक्ष 2014 में घोषणाएं की थी उस सब को तो उन्होंने पूरा नहीं किया. अब तो सबको आपस में लड़ा रहे हैं हिंदू मुसलमानों के बीच में, कभी गाय के नाम पर, कभी मंदिर मस्जिद के नाम पर, कभी धर्मांतरण के नाम पर, कभी लव जिहाद के नाम पर. भाई इस काम के लिए सरकार लोगों ने नहीं बिठाए. देश के प्रधानमंत्री देश के सरकार गरीबों के साथ इतना क्रूर मज़ाक करे तो ऐसे व्यक्ति को कौन वोट देगा? और जो वोट देगा समझिए वो आदमी ही सबसे गया बीता होगा. ऐसा मज़ाक नहीं करना चाहिए. तो सरकार तो लगे हुए हैं कि भाई समाज आपस में लड़ते रहें क्या इस देश को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं क्या? हम तो कहते हैं देश के प्रधानमंत्री अगर मोदी जी रहे तो अगले 5 साल में भारत पाकिस्तान बन जाएगा. रोज यहां दंगा फसाद होते रहेगा.“

झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर 2024 को दो चरणों में मतदान हुआ. 23 नवंबर को आए नतीजे में हेमंत सोरेन की जीत हुई और वो चौथी बार मुख्यमंत्री पड़ की शपथ लेंगे. बाबूलाल मरांडी की बातों को राज्य में विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. 

ये वीडियो प्रशांत भूषण ने 16 नवंबर, 2024 को अपने ऑफ़िशियल X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट @pbhushan1 से ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “बीजेपी के झारखंड अध्यक्ष सच बोल रहे हैं. वो कह रहे हैं कि अगर मोदीजी पांच साल और प्रधानमंत्री रहे तो भारत पाकिस्तान बन जाएगा! हर दिन दंगे होंगे.” (आर्काइव)

ट्वीट को लगभग 1.97 लाख बार देखा गया.

चुनाव विशेषज्ञ और कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव (@_YogenderYadav) ने भी ये वीडियो शेयर किया और इसी तरह का दावा किया. उन्होंने लिखा, ”…सत्ता के लिए देशवासियों को बांटना, उनके बीच वैमनस्य फैलाना भाजपा की राजनीति के मूल में है. दुर्भाग्य यह है कि देश में राजनीति से लेकर मीडिया तक ऐसे कई लोग हैं जो इस वीभत्स सच को जानते हुए भी भाजपा के साथ खड़े हैं. (आर्काइव)

ट्वीट को लगभग 50 हज़ार बार देखा गया है.

कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने वीडियो शेयर करते हुए ऐसे ही दावे किए हैं.

This slideshow requires JavaScript.

इससे पहले, 22 मई, 2024 को इसी तरह की एक वीडियो क्लिप झारखंड मुक्ति मोर्चा (@JmmJharखंड) के ऑफ़िशियल X अकाउंट से एक कैप्शन के साथ ट्वीट किया गया था, जिसमें लिखा था, “मोदी जी और भाजपा के बारे में वर्तमान भाजपा झारखण्ड अध्यक्ष बाबूलाल जी ने बोला है तो सच ही बोला होगा…”

फ़ैक्ट-चेक

वीडियो से कई कीफ़्रेम्स लेने के बाद, हमने उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 14 दिसंबर, 2018 को पत्रकार अशोक गोप द्वारा फ़ेसबुक पर पोस्ट किया गया असली वीडियो मिला.

बीजेपी को वोट देने वाले समाज के घटिया लोग ….बाबूलाल मरांडी

Posted by Ashok Gope on Friday 14 December 2018

बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक करियर का घटनाक्रम बताना यहां जरूरी हो जाता है. 2000 में राज्य के गठन के समय बाबूलाल मरांडी भाजपा से झारखंड के पहले मुख्यमंत्री थे. उन्होंने 2006 में भाजपा से नाता तोड़ लिया और झारखंड विकास मोर्चा (JVM) का गठन किया. 2018 में जब ये वीडियो शूट किया गया था तब वो बीजेपी का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, 2020 में JVM का भाजपा में विलय हो गया. 2023 में मरांडी को भाजपा की झारखंड राज्य इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया. 

हमें फ़ेसबुक पर उसी दिन, यानी 14 दिसंबर, 2018 को ताज़ा झारखंड नाम के एक स्थानीय मीडिया आउटलेट द्वारा अपलोड किया गया एक और वीडियो मिला. ये उसी इंटरव्यू का एक अलग हिस्सा है और मरांडी को विवादास्पद राफेल सौदे के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में उनका परिचय झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के रूप में दिया गया है.

उस वक्त विपक्ष के नेता के रूप में, बाबूलाल मरांडी ने अक्सर पीएम मोदी की कड़ी आलोचना की थी. अनेक न्यूज़ रिपोर्ट्स इस फ़ैक्ट को साबित करते हैं.

कुल मिलाकर, जिस वीडियो में बीजेपी झारखंड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पीएम मोदी की आलोचना करते नज़र आ रहे हैं, वो हालिया वीडियो नहीं है. वीडियो दिसंबर 2018 का है, जब मरांडी जेवीएम के अध्यक्ष थे, और बीजेपी का हिस्सा नहीं थे.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.