दक्षिणपंथी हिंदुत्व संगठनों ने 17 से 19 दिसंबर तक हरिद्वार में ‘धर्म संसद’ या ‘धार्मिक संसद’ नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया. वहां उन्होंने भारत की “रक्षा” करने के लिए मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान किया. यति नरसिंहानंद ने ये कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय भी मौजूद थे. उन्होंने नरसिंहानंद को भगवा में लपेट कर संविधान की एक कॉपी भेंट कीं.
A Thread with **TRIGGER WARNING***
A three day hate speech conclave was organized by hate monger Yati Narsinghanand. At the event, multiple calls to k!ll minorities and attack their religious spaces were made.#HaridwarHateAssembly Thread 👇— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 22, 2021
कई सोशल मीडिया यूज़र्स इसके मद्देनज़र एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें BJP विधायक टी राजा सिंह को पुलिसकर्मी ग़िरफ्तार कर रहे हैं. वीडियो में टी राजा सिंह ग़िरफ्तारी का विरोध करते हुए कह रहे हैं, “वन साइड काम करते हो तुमलोग, हुह?! अरे, हिंदुओं के उपर तुमलोग लाठी कैसे मारते हो? वो लोग (मुसलमान) पिछले तीन दिनों से सार्वजनिक रूप से नमाज़ पढ़ रहे हैं… तो तुमलोग क्या उखाड़ रहे हो?”
ट्विटर यूज़र्स @ChhonkarShivdan, @UmaShankar2054, @RajaTripathikp, @Archana56858294, @doharerajkumar ने ये वीडियो पोस्ट किया. ट्विटर यूज़र छोंकर शिवदान के वीडियो को 3,500 से ज़्यादा बार देखा गया. उनके ट्वीट में लिखा, “अभी भी नही समझे तो कभी नही समझ पाओगे. भारत को हिंदु राष्ट्र घोषित करना हमारी अब जिम्मेदारी बन गई है. इस वीडियो को पूरा देखें और सब लोगों तक पहुचायें. *आइये हम सब मिलकर राजा सिंह जी को सपोर्ट करें.”
अभी भी नही समझे तो कभी नही समझ पाओगे।
भारत को हिंदु राष्ट्र घोषित करना हमारी अब जिम्मेदारी बन गई है।
इस वीडियो को पूरा देखें और सब लोगों तक पहुचायें।*आइये हम सब मिलकर राजा सिंह जी को सपोर्ट करे।*@narendramodi@AmitShah
— शिवदान सिंह छौंकर (@ChhonkarShivdan) December 21, 2021
कई यूज़र्स ने दावा किया कि ये घटना हाल ही में हैदराबाद में हुई है. नीचे, ट्वीट में दावा किया गया है कि टी राजा सिंह को सड़क पर नमाज़ अदा करने के लिए मुसलमानों के खिलाफ़ तीन दिनों तक प्रोटेस्ट करने और ट्रैफ़िक ब्लॉक करने की वज़ह से ग़िरफ्तार किया गया.
एक घटना हैदराबाद की जो आपकी आँखे खोल देगी
बीजेपी के MLA राजा सिंह जो की अकेले MLA जीते है बीजेपी की तरफ से उन्हे कल रात को अर्रेस्ट किया गया।
उसकी वजह क्या थी? क्यों की अंबर पेट इलाके मे अल्पसंख्यक समुदाय के एक ग्रुप ने मंदिर के पास मैन रोड पर तीन दीन से नमाज पढना शुरु किया था pic.twitter.com/6R7rOe7Hs1
— 🚩🇮🇳उमा शंकर राघव*️⃣🇮🇳🚩8k (@UmaShankar2054) December 22, 2021
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च किया. मालूम चला कि ये घटना 2019 की है. यूट्यूब चैनल GoHash.in ने रिपोर्ट किया था कि हैदराबाद के अंबरपेट इलाके में ज़मीन विवाद को लेकर एक सांप्रदायिक झड़प हुई थी.
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, ग़िरफ्तारी के बाद टी राजा सिंह को छोड़ दिया गया था. उनका दावा था कि जीएचएमसी द्वारा अधिग्रहण के बाद भी वक्फ़ बोर्ड इस ज़मीन पर दावा कर रहा था.
NDTV के मुताबिक, एक पूजा स्थल को तोड़कर उस ज़मीन पर एक झोपड़ी लगायी गई थी. इसी को लेकर हुई झड़प के बाद कुछ लोगों को ग़िरफ्तार किया गया था. इन लोगों में टी राजा सिंह भी शामिल थे.
कुल मिलाकर, 2019 की एक घटना को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.