2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों के संदर्भ में कांग्रेस नेताओं के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा शेयर किया गया जिसमें दावा किया गया है कि किसी भी सीट को सुरक्षित करने में असफल रहने के बावजूद, कांग्रेस नेता जश्न मना रहे थे.
1998 से 2013 तक 15 साल तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस लगातार तीसरी बार एक भी सीट जीतने में नाकाम रही. सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 5 फ़रवरी को मतदान हुआ था और परिणाम 8 फ़रवरी को घोषित किए गए थे.
ABPLive ने कथित वीडियो क्लिप को इस कैप्शन के साथ अपलोड किया, “दिल्ली चुनाव परिणाम: कांग्रेस दिल्ली में अपने 4.5% वोट शेयर का जश्न मना रही है.”
राईटविंग इन्फ्लुएंसर रौशन सिन्हा (@MrSinha_) ने X पर वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया कि दिल्ली विधानसभा में 0 सीटें हासिल करने के अपने पिछले चुनाव परिणाम को बरकरार रखने के लिए कांग्रेस मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा था. (आर्काइव लिंक)
Celebration at Congress HQ as they maintain their previous result: Zero.
🤣🤣🤣
pic.twitter.com/po72mXhi5z— Mr Sinha (@MrSinha_) February 8, 2025
पोस्ट को लगभग 2,45,700 बार देखा गया.
एक और राईटविंग यूज़र, ऑपइंडिया के CEO राहुल रौशन (@rahulroushan) ने भी इसी तरह का दावा किया. (आर्काइव)
Congress leaders celebrating the fact that the party didn’t lose any seat from last time’s tally pic.twitter.com/JFWqY7HC9p
— Rahul Roushan (@rahulroushan) February 8, 2025
कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने भी इसी तरह के दावे किये हैं. उनमें से कुछ आगे, गैलरी में एड किये गए हैं:
फ़ैक्ट-चेक
पहली चीज़ जो ऑल्ट न्यूज़ ने देखी वो ये थी कि राहुल रौशन और मिस्टर सिन्हा ने क्रमशः मोहित राज दुबे और राधिका खेड़ा द्वारा जनवरी के पोस्ट को रीशेयर किया था. इससे साफ पता चलता है कि ये वीडियो हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले का है.
फिर हमने वीडियो के कुछ फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके चलते हमें जनवरी 2025 से यानी चुनाव से काफी पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई पोस्ट मिलीं. 23 जनवरी को अजय झा के एक ट्वीट में कहा गया, “जीत और हार से परे… कांग्रेस ने ढोल-नगाड़ों के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना ‘थीम सॉन्ग’ लॉन्च किया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए थीम सॉन्ग पर डांस किया.
जीत हार से परे..कांग्रेस पार्टी ने ढोल नगाड़े के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने “थीम सॉन्ग” को लॉन्च किया..पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी थीम सॉन्ग पर थिडक कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया.. pic.twitter.com/Ii0Eav5CgC
— Ajay Jha (@Ajay_reporter) January 23, 2025
इसे ध्यान में रखते हुए सर्च करने पर हमें 23 जनवरी की NDTV इंडिया की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. कैप्शन में लिखा था, “कांग्रेस ने दिल्ली चुनावों के लिए अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया जिसमें पार्टी के नेता धुन पर नाच रहे थे.” वीडियो रिपोर्ट में पूरे थीम गीत के साथ एक जैसे फ़्रेम शामिल हैं.
हमारी जांच के दौरान हमने ये भी पाया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के यूट्यूब चैनल ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने आधिकारिक थीम सॉन्ग के लॉन्च को लाइव स्ट्रीम किया था.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने 23 जनवरी को ये भी रिपोर्ट किया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले, कांग्रेस ने एक नया अभियान गीत जारी किया था. इसका टाइटल था, “हर जरुरत होगी पूरी, दिल्ली में कांग्रेस है जरूरी.”
कुल मिलाकर, कांग्रेस नेताओं के डांस करने का वीडियो क्लिप 23 जनवरी, 2025 को पार्टी के आधिकारिक अभियान गीत के लॉन्च के दौरान की है. इसका दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों से कोई संबंध नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.