खाखी वर्दी पहने हुए दो व्यक्तियों के बीच हो रही हाथापाई का वीडियो, सोशल मीडिया में इस दावे से वायरल है कि हाल ही में मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के उल्लंखन से इक्क्ठा हुए जुर्माने के धन के बंटवारे पर इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ है। इस वीडियो को यह कहते हुए साझा किया गया है कि,“चालान काटने में हुई भारी कमाई से बटवारा सही से ना होने पर हो रहा झगड़ा”
चालान काटने में हुई भारी कमाई से बटवारा सही से ना होने पर हो रहा झगड़ा😢😢. @Samiullah_inc @INCMdKhan @Dildars40799329 @indianmuslim123 @Ah201509 @pakhandi_bhagao @BuletRaja8329 pic.twitter.com/BlJKx1gFje
— Deepak jain (@Deepak_jain_PHA) September 6, 2019
फेसबुक और ट्विटर पर इस वीडियो को समान संदेश के साथ व्यापक रूप से साझा किया गया है।
तथ्य जांच
गूगल पर “पुलिस झगड़ा” कीवर्ड्स से सर्च करने पर, ऑल्ट न्यूज़ को 26 अगस्त, 2019 NDTV इंडिया का एक लेख मिला।
लेख का शीर्षक था,“बड़ौत पुलिस स्टेशन में PRD जवान औऱ होमगार्ड के बीच हुआ झगडा़, जमकर चले लात-घूंसे”। शीर्षक के अनुसार यह घटना उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत पुलिस स्टेशन में हुई है। यह झगड़ा प्रांतीय रक्षक दल (PRD) जवान और होमगार्ड के बिच पैसों को लेकर हुई थी, RTO निरीक्षण के लिए वाहन रोकने पर जुर्माना वसूलने से संबंधित थी। हमें ANI द्वारा 25 अगस्त को इस घटना के बारे में किया गया एक ट्वीट भी मिला। इस घटना को ज़ी न्यूज़ ने भी प्रकाशित किया था।
#WATCH Baghpat: A fight broke out between a Prantiya Raksha Dal (PRD) jawan and a home guard in Mandi Chowki under Baraut police station, yesterday. pic.twitter.com/CrA1R4qb3G
— ANI UP (@ANINewsUP) August 25, 2019
ANI ने सर्कल ऑफिसर बड़ौत, आरके कुशवाहा के हवाले से लिखा है,“RTO ने एक गाड़ी को ज़प्त कर लिया था जिसे कल मुक्त किया गया। गाड़ी होमगार्ड की निगरानी में थी और एक PRD जवान ने मंडी गेट के पास गाड़ी को रोक दिया था, जिसकी वजह से उन दोनों के बीच लड़ाई हो गयी थी”-अनुवाद। बागपत पुलिस ने भी इस घटना के बारे में ट्वीट करते हुए कहा,“प्रकरण में मारपीट करने वाले दोनो कर्मचारी पुलिस कर्मी नहीं है।एक होमगार्ड व दूसरा PRD का जवान है क्षेत्राधिकारी बडौत द्वारा जाँच किए जाने के उपरांत दोनों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को संस्तुति की गई है”।
प्रकरण में मारपीट करने वाले दोनो कर्मचारी पुलिस कर्मी नहीं है।एक होमगार्ड व दूसरा PRD का जवान है क्षेत्राधिकारी बडौत द्वारा जाँच किए जाने के उपरांत दोनों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को संस्तुति की गई है।
— Baghpat Police (@baghpatpolice) August 25, 2019
यह ध्यान देने योग्य है कि हाथापाई कर रहे लोग पुलिसकर्मी नहीं है और यह वीडियो हाल ही में लगाए गए भारी जुर्माने से भी संबधित नहीं है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बागपत में होमगार्ड और PRD जवान के बीच हुए विवाद का है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.