एक व्यक्ति को आग में झुलसने और सुरक्षाकर्मियों को उसे बचाने का प्रयास करने का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में इस दावे से साझा किया जा रहा है कि यह घटना केरल के कन्नूर एयरपोर्ट में हुई है। व्यक्ति की जेब में कथित रूप से पॉवरबैंक रखी हुई थी, जिसे वह अपने फ़ोन को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल करता था, जिसकी वजह से यह विस्फोट हुआ। वायरल हो रहे मैसेज के स्क्रीनशॉट को आप नीचे देख सकते हैं, जिसमे लिखा गया है, “केरलाके कन्नूर एयरपोर्ट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। वह अपने जेब में रखे पॉवरबैंक से फ़ोन को चार्ज कर रहा था। यह आप सब के लिए एक महत्वपूर्ण सबक है।” (अनुवाद)
यह वीडियो समान दावे के साथ फेसबुक पर मार्च 2019 से ही प्रसारित किया जा रहा है।
यह वीडियो समान दावे से ट्विटर पर भी मौजूद है।
This unfortunate incident happened in Kannur-Airport,Kerala.
He was charging his mobile phone keeping in his Pant pocket using Power Bank.
This is a big lesson for all. 😓 pic.twitter.com/Era6dLXkGL— Riya 🔨 ரியா రియా ರಿಯಾ ਰਿਆ রিয়া റിയ ରିୟା रिया (@riyaOmm) March 24, 2019
तथ्य जांच
कीवर्ड्स सर्च करने पर, ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि इस घटना को 4 जून, 2018 को डिजिटल समाचार संगठन मोरक्को वर्ल्ड न्यूज़ ने प्रकाशित किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने अगदीर के सुपरमार्केट के पास खुद को आग लगा दी थी।
इसके अलावा, एक स्थानीय मोरक्कन वेबसाइट के मुताबिक, 3 जून 2018 को इस घटना के कुछ घंटो पहले इस व्यक्ति को मार्किट में किसी चुराई गई वस्तु के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद, वह सुपरमार्केट में किसी ज्वलनशील पदार्थ के साथ आया और खुद को आग लगाने का प्रयास किया। वेबसाइट में आगे बताया गया है कि यह व्यक्ति गंभीर रूप से जल गया था और इसके बाद उसे शहर के हसन II अस्पताल में ले जाया गया।
जून 2018 की शुरुआत में, यह समान वीडियो इस दावे से प्रसारित हुआ था कि यह घटना दुबई के एक मॉल में हुई थी, हालांकि वहाँ के आधिकारिक दुबई पुलिस के ट्विटर हैंडल से इस दावे को ख़ारिज किया गया और उपयोगकर्ताओं को गलत सूचनाएं ना फ़ैलाने की चेतावनी दी थी। इस दावे की पड़ताल पहले भी गल्फ न्यूज़ ने की थी।
अंत में हमने अपनी जांच में पाया कि मोरक्को में एक व्यक्ति का आत्मदाह करने का पुराना वीडियो इस झूठे दावे से साझा किया गया कि केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति की जेब में रखी पॉवरबैंक की वजह से यह विस्फोट हो गया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.