ईरान और इज़राइल के बीच तनाव बढ़ने के साथ एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक खुले क्षेत्र में मलबा बिखरा हुआ और दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. ये लपटें संभावित विस्फ़ोट के प्रभाव का संकेत दे रहीं हैं. कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि ये वीडियो ईरान के जवाबी हमले के बाद तेल अवीव का है, जबकि अन्य ने इसे ये कहते हुए शेयर किया कि ये तेहरान में इज़रायल द्वारा विनाश को दिखाता है.

ईरान और इज़राइल ने शनिवार, 14 जून, 2025 की सुबह एक-दूसरे पर मिसाइलों और हवाई हमलों से निशाना साधा जिसके एक दिन बाद इज़राइल ने तेहरान के परमाणु हथियार विकसित करने के प्रयास को रोकने के लिए कथित बोली में अपना सबसे बड़ा हवाई हमला किया.

तुर्की स्थित X अकाउंट, गुंडेम एनालिज़ी (@GndemAnalizi) ने 14 जून को हमलों के बाद का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ये इज़राइल पर ईरानी मिसाइलों के हमलों को दिखाने वाला फ़ुटेज है. (आर्काइव)

इस आर्टिकल के लिखे जाने तक, इस पोस्ट को 3,60,000 से ज़्यादा बार देखा गया था.

एक अन्य X अकाउंट, इस्लामिक इनविटेशन टर्की (@islamic_turkey) ने ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ये तेल अवीव में ‘ईरानी बदला’ का है. (आर्काइव)

जिस समय ये आर्टिकल लिखा गया था, उस वक्त तक इस पोस्ट को 4,20,000 से ज़्यादा बार देखा गया था.

भारत टीवी (@भारतटीवीयूएसए), (जो X पर एक मीडिया आउटलेट होने का दावा करता है) ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया कि ईरान के तेहरान में सेना मुख्यालय में एक विस्फ़ोट हुआ था. (आर्काइव)

कई सोशल मीडिया एकाउंट्स ने यही वीडियो शेयर किया. कुछ लोगों ने इसे तेल अवीव का और कुछ ने इसे तेहरान के विजुअल्स होने का दावा किया है.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

वायरल क्लिप की प्रमाणिकता को वेरिफ़ाई करने के लिए, ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो के कुछ फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर 1 फ़रवरी, 2025 का एक पोस्ट मिला जिसमें वायरल वीडियो की तरह ही फ्रेम्स थे. इसके साथ कैप्शन में लिखा था, “एक और दुर्घटना… रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट लियरजेट ट्विन-इंजन जेट फ़िलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका के आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. आसपास की तीन इमारतें कथित तौर पर क्षतिग्रस्त हो गई हैं.”

इसे ध्यान में रखते हुए की-वर्ड्स के साथ जांच करने पर हमें फ़रवरी में अपलोड किया गया एक यूट्यूब शॉर्ट मिला. 25 सेकेंड पर, वायरल वीडियो में देखे गए सटीक विजुअल्स दिखाई देते हैं. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में कहा गया है कि ये फ़िलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया में एक विमान दुर्घटना के बाद के विजुअल्स हैं.

वायरल क्लिप में फ़ुटेज रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति डंकिन डोनट्स आउटलेट में प्रवेश करता है. हालांकि, वीडियो कुछ हद तक ग्रैनी है, डंकिन डोनट्स साइनबोर्ड थोड़ा सा दिखाई देता है. स्पष्टता की कमी के बावजूद, साइनेज के विशिष्ट आकार, रंग योजना और ब्रांडिंग तत्व पहचान को निर्णायक बनाते हैं.

हमने डंकिन डोनट्स आउटलेट को जियोलोकेट किया और पुष्टि की कि वायरल क्लिप की जगह असल में फ़िलाडेल्फिया का है.

हमें 1 फ़रवरी, 2025 की कई न्यूज़ रिपोर्ट्स भी मिलीं जो पुष्टि करती हैं कि एक एयर एम्बुलेंस (एक लियरजेट 55) पूर्वोत्तर फ़िलाडेल्फिया हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद व्यस्त फ़िलाडेल्फिया सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए.

यानी, तेल अवीव पर ईरानी हमलों के बाद और इज़राइल द्वारा तेहरान पर हमले के बाद विनाश का बताकर शेयर किया गया वीडियो फ़र्ज़ी है. ये फ़िलाडेल्फिया का 4 महीने पुराना वीडियो है. 

गौरतलब है कि यही वीडियो भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया झड़पों के दौरान भी शेयर किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि ये INS विक्रांत की सैन्य कार्रवाइयों द्वारा पाकिस्तान में कराची बंदरगाह के विनाश का है. उस वक्त भी ऑल्ट न्यूज़ ने इसकी पड़ताल की थी.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.