सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ एक लड़की की कुछ तस्वीरें काफी शेयर की जा रही हैं. दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के चुरू के एक 70 साल के मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी 19 साल की पोती से शादी की है.

18 जून, 2025 को ख़बरी टीवी नाम के एक फ़ेसबुक पेज ने इन दोनों की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि 70 साल के लियाकत अली चूरू के निवासी थे जिन्होंने अपनी पोती से शादी की थी. पोस्ट में आरोप लगाया गया कि अपने माता-पिता की मौत के बाद लियाकत अली ने बच्ची को खुद पाला और आख़िरकार उससे शादी कर ली. (आर्काइव)

राजस्थान के चूरू में 70 साल के लियाकत अली ने अपनी 19 साल की पोती के साथ में शादी कर ली है। माता-पिता के गुजरने के बाद…

Posted by Khabri Tv on Sunday 15 June 2025

एक X यूज़र, गोपाल सनातनी (@GopalSa22721269) ने 18 जून को इसी कैप्शन के साथ ये कोलाज शेयर किया. (आर्काइव)

वहीं, इंस्टाग्राम पर यूज़र राकेश सिंह ने भी ऐसे ही कैप्शन के साथ ये कोलाज पोस्ट किया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Md Mokhtaz (@cricket_facts_2.7)

कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी कोलाज शेयर करते हुए दावा किया कि ये घटना राजस्थान के चुरू की है और दादा पोती ने शादी कर ली.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

वायरल दावों की सच्चाई जानने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने सर्च किया. हमें 14 जून, 2022 को सैयद बासित अली का एक यूट्यूब वीडियो मिला. ये वीडियो कोलाज में दिखाए गए उन्हीं लोगों के साथ का एक इंटरव्यू है. ये जोड़ा पाकिस्तान के लाहौर का है और उनकी शादी कैसे हुई इसकी एक अनोखी कहानी है.

इंटरव्यू के मुताबिक, पुरुष (70 साल) का नाम लियाकत अली है और महिला (19 साल) की शुमैला अली है जो उसकी पत्नी है. उन्होंने इंटरव्यूर को बताया कि उन्हें रोजाना सुबह की सैर के दौरान प्यार हो गया. महिला का कहना है कि उसके माता-पिता शुरू में उनकी शादी के खिलाफ थे, लेकिन आखिरकार वो उन्हें मनाने में कामयाब रही.

वो आगे कहती हैं, “इश्क में उम्र नहीं देखी जाती, बस हो जाती है मोहब्बत.. लोगों को उन लोगों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए जो उम्र में बड़े अंतर के साथ शादी करते हैं. उनके फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए. ये उनकी जिंदगी है और वे इसे अपनी मर्ज़ी से जी सकते हैं.”

हमें इस संबंध में 2022 की कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स भी मिलीं. द इकोनॉमिक टाइम्स ने ये रिपोर्ट पब्लिश की थी. हालांकि, आउटलेट ने इसे अपने स्पॉटलाइट सेक्शन के तहत प्रदर्शित किया जो पेड या ब्रांडेड कंटेंट के लिए है. द ट्रिब्यून ने यूट्यूब वीडियो के आधार पर एक रिपोर्ट पब्लिश की.

सैयद बासित अली के वीडियो से, ऑल्ट न्यूज़ ये वेरिफ़ाई नहीं कर सका कि दिखाया गया इंटरव्यू एक असल घटना के बारे में था या मनोरंजन के लिए बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो था. हमने स्पष्टीकरण के लिए उनसे संपर्क किया और उनके जवाब के आधार पर ये आर्टिकल अपडेट किया जाएगा. लेकिन हमने देखा कि यूट्यूबर अक्सर अपरंपरागत स्टोरीज को कैप्चर करते हुए पाकिस्तान से कंटेंट पेश करता है. तो, भले ही ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है या नहीं लेकिन वायरल तस्वीर में दिखाई देने वाला जोड़ा – कथित तौर पर लियाकत अली और शुमैला अली हैं जो राजस्थान के चुरू से नहीं, बल्कि पाकिस्तान से हैं. इसके अलावा, इंटरव्यू में उनके डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, दोनों दादा-पोती नहीं हैं.

कुल मिलाकर, ये वायरल कहानी बिलकुल ग़लत है कि राजस्थान के चुरू के एक 70 साल के व्यक्ति ने अपनी पोती से शादी की. साथ ही, उनकी वायरल तस्वीरें करीब 3 साल पुरानी हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: